विद्या संबल योजना में होगी संविदा पर भर्ती:कोलायत के 3 कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी लेक्चरर के आवेदन शुरू
बीकानेर

फाइल फोटो
विद्या संबल योजना के तहत अनेक सरकारी शैक्षिक संस्थाओं में गेस्ट फैकल्टी के तहत टीचर्स की भर्ती की जा रही है। बीकानेर में शुरू हो नए कॉलेज में भी फैकल्टी लेक्चरर लगाए जा रहे हैं, वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित स्कूल स्तरीय छात्रावासों में कोचिंग के लिए भी गेस्ट फैकल्टी के तहत टीचर्स लगाए जाएंगे।
राजकीय कन्या महाविद्यालय मुरलीधर व्यास नगर में शुरू हो रहा है। इस कॉलेज के लिए हिन्दी साहित्य, समाज शास्त्र, इतिहास, लोक प्रशासन, गृह विज्ञान और संस्कृत के लेक्चरर की भर्ती की जानी है। कॉलेज प्राचार्य रजनी रमण झा ने इसके लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसके लिए 24 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। उधर, श्रीकोलायत के तीन कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी में टीचर्स लगेंगे। इसमें राजकीय महाविद्यालय कोलायत में हिन्दी साहित्य, प्राणी शास्त्र, भौतिक शास्त्र, गणित के गेस्ट फैकल्टी में लेक्चरर लगाए जाएंगे।
इन कॉलेजों के लिए मांगे आवेदन
इसी तरह राजकीय कन्या महाविद्यालय कोलायत में समाज शास्त्र, अंग्रेजी साहित्य, हिन्दी साहित्य, राजनीति विज्ञान, इतिहास और भूगोल के गेस्ट फैकल्टी लेक्चरर लगेंगे। राजकीय महाविद्यालय हदां के लिए राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, अंग्रेजी साहित्य, समाज शास्त्र, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, गणित के लेक्चरर संविदा पर लगाए जा रहे हैं। इन सभी कॉलेज वेबसाइट पर सीधे आवेदन कर सकते हैं। जिसका लिंक https://hte.rajasthan.gov.in/college पर मिल जाएगा। यहां अलग-अलग कॉलेज के नाम से लिंक हैं।
कोचिंग के लिए गेस्ट फैकल्टी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को विद्या संबल योजना के तहत शैक्षणिक सत्र (2023-24) के लिए कठिन विषयों की कोचिंग के लिए गेस्ट फैकल्टी लगाए जाएंगे। विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि योजना में बीकानेर मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर स्थित विभाग द्वारा संचालित 15 राजकीय छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र लाभांवित किये जाएंगे। गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी को कठिन विषय माना गया है।
संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक एवं निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में गठित कमेटी द्वारा चयन उपरान्त लगाया जावेगा। इस योजना में प्रस्ताव एवं आवेदन संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा संबंधित छात्रावास में 3 दिवस में जमा करवाए जा सकते हैं।
Add Comment