विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए विधायक बिश्नोई के नेतृत्व में जयपुर पहुंचे नोखा के युवा
क्षेत्र के युवा विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के साथ विधानसभा जा रहे हैं। शुक्रवार को नोखा विधानसभा क्षेत्र से एक युवाओं का दल व ग्रामीणों विधायक विश्नोई के साथ विधानसभा की कार्यवाही देखने जयपुर विधानसभा पहुंचे। इस अवसर पर नोखा के दल में गणपतराम गोदारा, शिवलाल, भरत भादू, धर्माराम सारण, सांवर खीचड़, राकेश कड़वासरा, भूपेंद्र सियाग, मनोज सियाग आदि शामिल उपस्थित रहे।
Add Comment