विधानसभा में विधायक जेठानन्द के गंभीर आरोप:कल्ला के परिवार के लोगों ने गुंडागर्दी कर रखी थी, अवैध नशा बेचने वालों का पक्ष ले रहे थे
बीकानेर
बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने विधानसभा कार्रवाई के दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. बी.डी. कल्ला के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। व्यास ने यहां तक कह दिया कि कल्ला परिवार के लोगों ने गुंडागर्दी कर रखी थी, अवैध नशा बेचने वालों का पक्ष ले रहे थे। उनके परिवार और कार्यकर्ता भूमाफिया बने हुए थे। जनता ने इसीलिए बीस हजार वोटों से हरा दिया।
विधानसभा में कार्रवाई के दौरान सोमवार को व्यास को बोलने का अवसर मिला था। इस दौरान विपक्ष के बीच में टोकने पर व्यास ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि इनके भारी भरकम मंत्री को हराकर आया हूं। इसलिए इन्हें पच नहीं रहा है। व्यास ने कहा कि कल्ला परिवार के लोगों ने बीकानेर में गुंडागर्दी कर रखी थी। जो लोग अवैध रूप से नशा बेच रहे थे, उनका पक्ष ले रहे थे। उनके परिवार और कार्यकर्ता भूमाफिया बने हुए थे। व्यास ने जस्सूसर गेट पर नयाशहर थानाधिकारी के साथ धक्का मुक्की का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को थानेदार ने बिना नंबरी गाड़ी के कारण रोक लिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता ने थप्पड़ मार दिया। तब कल्ला ने फोन करके पुलिस को कह दिया कि हमारे कार्यकर्ता हैं और मामला दर्ज नहीं होना चाहिए। एसपी-आईजी पर हमने दबाव डाला तो मामला दर्ज हुआ। अगले दिन कल्ला फिर एसपी के पास गए कि हमारे कार्यकर्ता पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। विधायक व्यास ने कहा कि हमारी जनता ने ऐसे विधायक को हमेशा के लिए रिटायर भी कर दिया है। हमेशा के लिए बाहर कर दिया।
Add Comment