बीकानेर। राजस्थान विधानसभा के नतीजे जारी होते ही आज राजस्थान सहित बीकानेर में आखिर कमल खिल ही गया।फिर से राज्य सरकार रिपीट नही हुई और मोदी का जादू चल गया।
बीकानेर में बीकानेर पश्चिम की सीट से कांग्रेस सरकार में मंत्री तथा 6 बार विधायक रहे डॉ बीडी कल्ला को भाजपा प्रत्याशी तथा आरएसएस के नेता रहे जेठानंद व्यास ने 20432 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दी।
वही बीकानेर पूर्व से वर्तमान विधायक तथा राज परिवार की सिद्धि कुमारी बाईसा ने जीत की परिपाटी को कायम रखते हुए कांग्रेस के यशपाल गहलोत को 20000 से अधिक वोटो से हराया।
वही बीजेपी के कद्दावर नेता रहे मगरे के शेर देवी सिंह भाटी के पौत्र अंशुमान सिंह भाटी ने अपना वर्चस्व दिखाते हुए हैं वर्तमान कांग्रेस सरकार में मंत्री भंवर सिंह भाटी को 32984 मतों से करारी हार का स्वाद चखाया।
खाजूवाला से भाजपा प्रत्याशी डॉ विश्वनाथ मेघवाल 22739 वोटो से जीते, उन्होंने आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल को हराया।
श्री डूंगरगढ़ से बीजेपी के ताराचंद सारस्वत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा के गिरधारी लाल माहिया को बड़े अंतर से हराया। वहीं लूणकरणसर से बीजेपी के सुमित गोदारा ने कांग्रेस के डॉ राजेंद्र मुंड को लगभग 10000 वोटो के अंतर से पराजित किया। जबकि केवल एक सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी ने वर्तमान विधायक बिहारी लाल बिश्नोई को नोखा विधानसभा क्षेत्र में शिकस्त दी।
Add Comment