NATIONAL NEWS

विधायक जेठानंद व्यास ने बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में किया डोर टू डोर संपर्क

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने मंगलवार को बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी तथा केंद्रीय मंत्री श्री कैलाश चौधरी के पक्ष में डोर टू डोर संपर्क किया। इस दौरान पुष्करणा ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को नई पहचान दिलाई है। आने वाला समय भारत का है। भारत को सशक्त देश बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत के साथ एक बार और मौका दें। उन्होंने कहा कि भारत के लिए आने वाले पांच साल बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस कालखंड में भाजपा द्वारा अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होगी। प्रदेश की यह जीत देश भर में कमल खिलाने की राह खोलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विजनलेस नीतियों से आमजन आहत है। आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उल्लेखनीय की विधायक व्यास गत दो दिनों से जैसलमेर बाड़मेर क्षेत्र में हैं तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में लगातार संपर्क करने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी निभा रहे हैं।
इस दौरान बाडमेर पुष्करणा समाज से श्रवण कुमार छंगाणी, रमण लाल पुरोहित, श्याम व्यास, शतीमंत मतड़, प्रेमलता सुखाणी एवं बीकानेर से जेपी व्यास, मुकेश पुरोहित, मनीष पुरोहित तथा पुनम जी सोढा उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!