बीकानेर। पवनपुरी दक्षिण विस्तार कोलोनी विकास समिति, राजस्थान राज्य प्रदुषण नियन्त्रण मण्डल, क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मेरा पर्यायवरण मेरी जिम्मेवार अभियान के तहत शिवम वाटिका पार्क पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास विधायक के सान्निध्य व संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में 101 पेड़ लगाए गए । विधायक व्यास ने कहा पेड़ लगाने से बड़ा कोई धर्म नहीं है एक पेड़ लगाने का पुण्य एक धर्मशाला खोलने जितना होता है । बीकानेर के प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में अपने घर अपने कार्यालय में एक पेड़ लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को प्रकृति का प्रकोप ना देखना पड़े । संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि आज पेड़ लगाने का यह अभियान निश्चय ही पर्यायवरण संरक्षण के क्षेत्र में प्रसंसनीय कार्य है लेकिन केवल पेड़ लगा देने से हमारी जिम्मेवारी खत्म नहीं होती समय समय पर पेड़ का पालन पोषण भी होना आवश्यक है । आज का लगाया गया पेड़ आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान साबित होंगे । साथ ही कार्यक्रम के दौरान वृक्ष मित्रों अर्चना गहलोत, राजेन्द्र सिंह राठौड़, गिरधर गोस्वामी, सी डी सागर, राजेन्द्र शर्मा का सम्मान भी किया गया । इस अवसर पर प्रदूषण विभाग क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश गुप्ता, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, योग गुरु विनोद जोशी, नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, महेश कोठारी, भंवरलाल चांडक, मांगीलाल सुथार, राकेश गहलोत, अशोक गहलोत, पिंटू राठी, अरविंद चौधरी , सुमन जैन, ज्योति वर्मा, रश्मि शर्मा, पार्षद पुनीत शर्मा,जामन लाल गजरा, नरसिंह सेवग, अर्जुन सिंह, राजेश वशिष्ठ, राजेन्द्र शर्मा जगदीश टांक, राकेश शर्मा आदि सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने वृक्षारोपण में भाग लिया।
Add Comment