NATIONAL NEWS

विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ द्वारा २३ जुलाई को आयोजित होगा “विप्र गौरव अवार्ड २०२३”

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सत्र २०२२-२३ में 80% से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं गत दो सालों में सरकारी सेवा में चयनित विप्र प्रतिभाओं का होगा सम्मान !!

बीकानेर 10 जुलाई 2023 – विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा आगामी २३ जुलाई २०२३ को प्रस्तावित विप्र युवा समागम में सत्र २०२२-२३ में 80% से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं गत दो सालों में सरकारी सेवा में चयनित विप्र प्रतिभाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा !!

विफ़ा युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजू पारीक (क्रोन्या) ने बताया की युवाओं को समर्पित समाज के उज्ज्वल भविष्य हेतु जयपुर में निर्माणधीन वैदिक रिसर्च एवम शोध संस्थान (परशुराम शक्ति पीठ) में समाज की भूमिका हेतु अनेकानेक रचनात्मक कार्यों के लिए विफा युवा टीम हमेशा अग्रणी रही है !!

विफा युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर (संगठन) महामंत्री अरुण कल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी २३ जुलाई २०२३ को क्रांतिकारी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवम चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शिक्षा, संस्कार, स्वावलंबन के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा समागम आयोजित किया जाएगा जिसमें मेधावी प्रतिभाओं को विप्र गौरव अवार्ड २०२३ से नवाजा जाएगा इस संदर्भ में चयनित प्रतिभा अपना रजिस्ट्रेशन बोथरा कोम्पलेक्स स्थित प्रदेश कार्यलय में 15 जुलाई तक दोपहर एक बजे से चार बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हे !!

विफा युवा अध्यक्ष राजू पारीक क्रोन्या ने बताया की विप्र गौरव अवार्ड समारोह मे रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए बीकानेर महानगर की प्रतिभाओ के लिए विभिन्न स्थानों में बोथरा कॉम्पलेक्स स्थित प्रदेश कार्यलय सहित बीकानेर शहर के अदरूनी क्षेत्र की प्रतिभा नत्थूसर गेट स्थित मेहाई मेडिकल, पारीक चौक स्थित भेरू जी चौकी के पास सांवलसा घी भंडार एवं नोखा रोड़ स्थित रांका भवन के सामने गायत्री ओटो मोबाइल्स शॉप पर निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते हैं।

महामंत्री हेमंत शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज पीपलवा ने बताया कि आज की गोपालकृष्ण व्यास,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रकाश उपाध्याय, उपाध्यक्ष पंकज पीपलवा, गोपालकृष्ण ओझा,पवन व्यास,रवि कलवानी, सचिव विजय नारायण तिवाड़ी, श्यामसुंदर जोशी,गोकुल व्यास,गौरव रांकावत जस्सी,विजय ओझा, आईटी प्रभारी मंथन पारीक, बटुक जोशी,युवराज व्यास, मार्गदर्शक मंडल सदस्य भुवनेश पुरोहित,पुखराज उपाध्याय,कपिल बेहड, सुभाष पुरोहित,दिनेश ओझा सहित सक्रिय दायित्ववान युवा साथीयों को अलग अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!