GENERAL NEWS

विवाह की 31वीं वर्षगांठ के अवसर पर समाजसेवी उमेश कुमार वर्मा व डॉ रेशमा वर्मा दंपति द्वारा गोसेवा बीकानेरी सम्मान व कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। शादी की 31वीं वर्षगांठ के अवसर पर गोसेवा बीकानेरी सम्मान व कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन श्री उमेश कुमार वर्मा डॉक्टर रेशमा वर्मा दंपति
द्वारा पिंजरापोल जुबली गौशाला में किया गया श्री छैल बिहारीजी महाराज बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम में मुख्य सहयोग श्री देव किशन चांडक जी तथा मनु महाराज जी के आशीर्वाद में यह आयोजन आरती सेवा ईश्वर भजन पधारे सभी अतिथियों ने उत्सव की तरह आनंद के साथ मनाया इसी के साथ महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र डॉक्टर रेशमा वर्मा द्वारा बीकानेरी सम्मान मेरा काम मेरी पहचान के अंतर्गत विभिन्न फाउंडेशन व सेवा कार्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम में पधारे छोटे बड़े सभी बुजुर्ग अतिथियों का विशेष रूप से श्री उमेश कुमार वर्मा व डॉक्टर रेशमा वर्मा ने आभारऔर धन्यवाद प्रकट किया सम्मान की कड़ी में श्री छैल बिहारी जी महाराज श्री देवकिशन जी चांडक मनु महाराज दंपति . डॉक्टर.मुदिता पोपली मैडम श्री साहिल जी पठान विनय हर्ष जी डॉक्टर नीलम भार्गव मैडम सिकंदर राठौर जी जेठाराम जी व्यास आकांक्षा शर्मा चंद्रकला कोठारी गौतम जी श्री महेंद्र जोशी जी कौशलेश सरिता गोस्वामी जी वेंकटेश अर्चना गोस्वामी जी जानवी सोनी श्री नरेश मारू जी सुमन कंवर जी चंचल सेन निशिका गुप्ता तथा इसी के साथ 35 बच्चों का भी सम्मान किया गया और इसी कार्यक्रम के अंतर्गत उन बच्चों का सम्मान महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर की ओर से किया गया जिन्होंने अभी 10th और 12th में 80% से ज्यादा मार्क्स लाकर बीकानेर का मान बढ़ाया इसी के साथ गौ प्रसाद गौ सेवा का कार्यक्रम भी गौशाला की तरफ से रखा गया
शादी की वर्षगांठ उत्सव की तरह मनाते हुए बड़े हर्ष के साथ डॉक्टर रेशमा वर्मा ने सभी बीकानेर वासियों से अपील की की इस तरह के छोटे-छोटे आपकी जिंदगी के उत्सव आप धार्मिक कार्यों के साथ गौ सेवा के साथ प्रसादी के साथ में मनाए तो परिवार ही नहीं परिवार के साथ में इतने अनगिनत बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आप जीवन को और ज्यादा बहुत अच्छा कर सकते हैं क्योंकि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है मातृ सेवा सबसे बड़ी सेवा है धरती सेवा सबसे बड़ी सेवा है तो बीकानेर वासियों से यही अपील है कि वह अधिक से अधिक गौशाला में पधार कर और सभी के साथ मिलकर सभी के आशीर्वाद के साथ हर दिन उत्सव की तरह सभी के साथ जीवन की खुशियां बांट सकते हैं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!