NATIONAL NEWS

विवाह के दस दिन बाद ही पति-पत्नी बने आरएएस, पढ़ें Success Story

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

RPSC RAS 2021: विवाह के दस दिन बाद ही पति-पत्नी बने आरएएस, पढ़ें Success Story

Success Story : जगविंदरपाल सिंह बराड़ व उनकी पत्नी नवरीत कौर औलख ने आरएएस परीक्षा-2021 में सफलता हासिल कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका हाल ही 8 नवंबर को विवाह हुआ था।

RPSC RAS 2021: श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर)। गांव 9 एफए माझीवाला निवासी जगविंदरपाल सिंह बराड़ व उनकी पत्नी नवरीत कौर औलख ने आरएएस परीक्षा-2021 में सफलता हासिल कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका हाल ही 8 नवंबर को विवाह हुआ था।

rpsc_ras_2021_1.jpg

स्थानीय राजकीय उमाविद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक सुखजिंद्रसिंह बराड़ ने बताया कि उसके भाई जगविंदरपाल सिंह बराड़ ने दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल व बारहवीं कक्षा कस्बे के सरकारी स्कूल में उतीर्ण की। ज्ञान ज्योति कॉलेज में बीएससी व बाद में एमएससी (गणित) होने पर बीएड किया। इस दौरान वर्ष 2012 में तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा में सफल रहने पर समाज सेवा के क्षेत्र में जाने का मन बना तो आरएएस परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया।

उधर, आरएएस चयनित जगविंदर सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में भी उन्होंने आरएएस परीक्षा उतीर्ण की थी। इस दौरान उनका 304वां रैंक आया। इसके बाद उन्हें वाणिज्यिक कर विभाग में नौकरी मिली लेकिन अच्छे रैंक की उम्मीद में उन्होंने नियमित रूप से अपनी तैयारी जारी रखी। यही वजह रही कि इस बार उन्होंने 51वां रैंक हासिल किया। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता दारासिंह बराड़ को देते हैं।

उन्होंने बताया कि पिता उनके लिए आदर्श है। उधर, उनकी पत्नी नवरीत कौर औलख पुत्री इंद्रजीत सिंह औलख ने भी 49वीं रैंक के साथ आरएएस परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्तमान में वे भी अनूपगढ़ जिले में वाणिज्यिक कर विभाग में कर अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!