बीकानेर। नाल बड़ी के ग्रामवासियों की ओर से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन से जुड़े घनश्याम रामावत ने बताया कि विशाल भजन संध्या का आयोजन नाल बड़ी स्थित ठाकुरजी मंदिर में आयोजित हुआ। इस भजन संध्या के गायक कलाकार कौशल्या रामावत और पूजा रामावत ने विभिन्न भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जिस्से पूरा माहौल भक्ति मय हो गया। उन्होंने बताया कि सैकड़ों की संख्या में भक्तिजनों ने भजनों का आनंद झूम कर लिया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सभी ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया था। ग्रामवासियों की ओर से भजन गायक कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
Add Comment