बीकानेर 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर रिद्धिसार फ़ाउंडेशन ने ऐड्स जागरूकता पर चलने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रम में आज १ दिसंबर को रिद्धिसार फाउंडेशन टीम जिसमें अध्यक्ष व साथी फ़ील्ड कोर्डिंनेटर शोभा सुथार ने क्षय रोग विभाग एच॰आई॰वी॰ इंचार्ज
डॉ.सी एस मोदी (डी॰टी॰ओ॰) PBM हॉस्पिटल में ART विभाग में एम॰ओ॰ डा, हटिला डॉ उस्ता, काउसलर ललित, चंद्रमुखी, विनय,फारूक, हामीद जी
सी एम एच ओ विभाग में RCHO रमेश जी गुप्ता, PPTCT Counselor सोनिया , दिनेश , ICTC Counselor गोकुल चौधरी सभी को रेड रिबीन लगाकर जागरूकता संदेश दिया
इसके अलावा शाना इंटरनेशनल स्कूल में स्टाफ़ व बच्चों के साथ जागरूकता प्रोग्राम किया व रेड रिबीन लगाया ।
रिद्धिसार अध्यक्ष व साथी फ़ील्ड कोर्डिनेटर शोभा सुथार ने बताया कि हम आगामी 15दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में बीकानेर में हास्पिटल ,स्कूल व ब्लॉक स्तर पर जागरूकता का कार्यक्रम करेंगे ।
Add Comment