NATIONAL NEWS

जयपुर पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी:4 दिसंबर को 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट में सोहेल संग लेंगी सात फेरे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी:4 दिसंबर को 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट में सोहेल संग लेंगी सात फेरे

बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को जयपुर में अपने खास दोस्त सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है। इससे पहले गुरुवार को हंसिका अपने परिवार के साथ मुंबई से जयपुर पहुंची। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर हंसिका ने अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद वह कार से मुंडोता फोर्ट के लिए रवाना हो गई। वही हंसिका के होने वाले पति सोहेल भी मुंबई से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

जयपुर एयरपोर्ट पर हंसिका अपनी मम्मी और भाई के साथ नजर आई। इस दौरान उन्होंने कलरफुल आउटफिट के साथ ब्लैक हाई बूट्स और ब्लैक हैंडबैग भी कैरी किया था।

जयपुर एयरपोर्ट पर हंसिका अपनी मम्मी और भाई के साथ नजर आई। इस दौरान उन्होंने कलरफुल आउटफिट के साथ ब्लैक हाई बूट्स और ब्लैक हैंडबैग भी कैरी किया था।

2 दिसंबर से शुरू होंगे प्री-वेडिंग प्रोग्राम
2 दिसंबर से हंसिका मोटवानी की शादी के प्री-वेडिंग प्रोग्राम की शुरुआत होगी। इसमें हल्दी की रस्म उसी दिन सुबह और फिर शाम को सूफी नाइट होगी। वहीं, 3 दिसंबर को हंसिका की मेहंदी और संगीत होगा। 4 दिसंबर को शादी होगी। शादी के प्रोग्राम के दौरान पोलो मैच और कैसीनो पार्टी की भी प्लानिंग की जा रही है। इससे पहले 1 नवंबर को हंसिका के घर पर माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उनके परिवार के सदस्यों के साथ कुछ खास दोस्त शामिल होंगे।

हंसिका और सोहेल 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में शादी के बंधन में बधेंगे। इस शादी को काफी हद तक प्राइवेट रखा गया है। ऐसे में शादी में खास और चुनिंदा मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है।

हंसिका और सोहेल 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में शादी के बंधन में बधेंगे। इस शादी को काफी हद तक प्राइवेट रखा गया है। ऐसे में शादी में खास और चुनिंदा मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है।

वहीं शादी के फंक्शन शुरू होने से पहले एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी को सेलिब्रेट किया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी बैचलर पार्टी की झलक दिखाई। इस पार्टी को उन्होंने ग्रीस में मनाया। जहां हंसिका के साथ पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीया रेड्डी सहित उनके खास दोस्त शामिल हुए। इस दौरान हंसिका ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा था ‘बेस्ट बैचलरेट एवर’। इस सुपर फन बैचलरेट पार्टी में हंसिका अपनी फ्रेंड्स के साथ व्हाइट ड्रेस में नजर आई।

हंसिका ने ग्रीस में सेलिब्रेट की बैचलर पार्टी। अपने खास दोस्तों के साथ किया जमकर डांस।

हंसिका ने ग्रीस में सेलिब्रेट की बैचलर पार्टी। अपने खास दोस्तों के साथ किया जमकर डांस।

4 दिसंबर को शादी से 12 दिन पहले ही हंसिका की फैमिली ने मुंबई में माता की चौकी रखी थी। इस पूजा में उनके खास दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए। हंसिका इस फंक्शन में रेड मिरर वर्क साड़ी में दिखीं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर का मांग टीका और ईयररिंग्स भी पहन रखे थे, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

ये फोटो माता की चौकी के दौरान की है। इसमें हंसिका-सोहेल साथ में बेहद खुश नजर आ रही हैं।

ये फोटो माता की चौकी के दौरान की है। इसमें हंसिका-सोहेल साथ में बेहद खुश नजर आ रही हैं।

OTT पर लाइव देख सकेंगे हंसिका की शादी

सूत्रों के अनुसार हंसिका मोटवानी की शादी की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। हंसिका के कुछ करीबियों की मानें तो दोनों की शादी की स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का नाम सबसे आगे है।

2020 में हुई थी हंसिका-सोहेल मुलाकात
हंसिका के करीबी के अनुसार सोहेल कथुरिया हंसिका के बिजनेस पार्टनर हैं। दोनों साल 2020 से एक इवेंट प्लानिंग कंपनी चला रहे हैं। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ। जो 2 साल के रिलेशनशिप के बाद 4 दिसंबर को शादी में बदलने जा रहा है।

हंसिका मोटवानी और सोहेल का वेडिंग इनविटेशन सिंपल कार्ड में न देकर फोटो फ्रेम में दिया जा रहा है। इस फ्रेम में दोनों की तस्वीरें लगी हैं। जिसमें शादी की डिटेल्स दी गई हैं। कार्ड को इंडियन और मॉडर्न टच दिया गया है।

हंसिका मोटवानी और सोहेल का वेडिंग इनविटेशन सिंपल कार्ड में न देकर फोटो फ्रेम में दिया जा रहा है। इस फ्रेम में दोनों की तस्वीरें लगी हैं। जिसमें शादी की डिटेल्स दी गई हैं। कार्ड को इंडियन और मॉडर्न टच दिया गया है।

साउथ में काफी पॉपुलर हैं हंसिका

हंसिका ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सिंगर हिमेश रेशमिया के अपोजिट फिल्म आपका सुरूर से की थी। पिछले कुछ सालों में हंसिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गई हैं। साउथ में उन्हें ऑडियंस से खूब प्यार मिला है।

हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था करियर

हंसिका के फिल्मी करियर की बात करें तो वे जल्द ही तमिल मूवी राउडी बेबी में नजर आएंगी। बता दें कि हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआती की थी। इसके अलावा शाका लाका बूम-बूम जैसे टीवी शोज से एक्ट्रेस ने घर-घर अपनी पहचान बनाई थी। कोई मिल गया फिल्म में भी हंसिका ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम किया।

हंसिका ने 2 नवंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए अपनी इंगेजमेंट की खबर को कंफर्म किया था। हंसिका ने फ्रांस के फेमस एफिल टावर के सामने की तस्वीर डाली थी। जिसमें सोहेल हाथ में रिंग लिए उन्हें प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं।

हंसिका ने 2 नवंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए अपनी इंगेजमेंट की खबर को कंफर्म किया था। हंसिका ने फ्रांस के फेमस एफिल टावर के सामने की तस्वीर डाली थी। जिसमें सोहेल हाथ में रिंग लिए उन्हें प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं।

बॉलीवुड कलाकारों की पहली पसंद बना राजस्थान

इससे पहले राजस्थान में प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, रवीना टंडन-अनिल थडानी, नील नितिन मुकेश-रुक्मणी सहाय, प्रिया सचदेवा-विक्रम चटवाल के साथ ही हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले-अरुण नायर समेत कई बिजनेस टाइकून और राजनेता शादी के बंधन में बंध चुके हैं।

मुंडोता फोर्ट और पैलेस में 12 जगहों पर शादी समारोह का आयोजन किया जाता है। एक साथ 7000 मेहमान शामिल हो सकते हैं। जिनमें पोलो ग्राउंड, बाग-ए-इनायत, फिरदौस, हिलटॉप मुंडोता युद्ध किला, रेत के टीले जैसी लोकेशन शामिल हैं।

वहीं इससे पहले 20 नवंबर को हंसिका जयपुर पहुंचीं थी। जहां वेडिंग डिजाइनर भावना के साथ फोर्ट में शादी की तैयारियों का जायजा लिया था। इसके बाद उन्होंने मुंडोता फोर्ट में पोलो मैच देखा और लंच भी किया। वहीं देर शाम फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हो गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!