
बीकानेर: आज विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून सोमवार को एक रुपया रोज सेवा संस्था एवं जमीअत उलमा बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में पीबीएम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी नरेश कुमार गोयल व रमेश कुमार गहलोत जिला अध्यक्ष सोनिया गांधी आल इंडिया ब्रिगेड कांग्रेस थे ।
एक रुपया रोज सेवा संस्था के संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में 78 यूनिट रक्त संग्रह हआ।जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। एक रुपया रोज़ सेवा संस्था की शिवांगी भारद्वाज ने भी आज के शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं और सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापत किया।
जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प के सैयद इमरान ने बताया कि हम पिछले कई सालों से लगातार रक्तदान आयोजित करते रहे हैं इसबार हमारा पहला संयुक्त रक्तदान शिविर और कुल 9वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी ने बताया कि इस शिविर में हसन अली गौरी , शिवांगी भारद्वाज , अंजुमन कादरी , सुरेंद्र जी शेखावत,मुमताज शेख, मुमताज बानो , दिनेश मोदी ,कन्हैया लाल भाटी, महेंद्र राठौड़, मंजू लता रावत शबनम बानो नवीन आचार्य मधुबाला नागौरी लोहार समाज सेवा समिति के इकरामुद्दीन नागौरी ,रिजवान खान ,मनोज कुमार , जगदीश कुमावत(jd),दिनेश भदौरिया, टीपु सुल्तान सेवा संस्थान के अब्दुल कलाम, सईद भाई (नेताजी), फिक्रे मिल्लत ब्लड हैल्प सोसायटी के रफ्तार ख़ान, अब्दुल कादिर गौरी, एडवोकेट हैदर मौलानी,मोहम्मद राशिद कोहरी सैयद इमरान,अब्दुल कलाम ख़िलजी, हाफिज अ. रहमान, हाफिज अजमल और अतीकुर्रहमान गौरी आदि मौजूद रहे।



Add Comment