



बीकानेर 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह है .विश्व स्तन पान सप्ताह का उद्धेश्य महिलाओं को स्तनपान एवं कार्य को दृढ़तापूर्वक एक साथ करने की प्रेरणा देता है।भारत विकास परिषद मीरा शाखा बीकानेर द्वारा आज संपन्न किया गया । 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह – भारत विकास परिषद मीरा शाखा
मीरा शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल जी ने बताया की इस प्रकल्प के तहत मीरा शाखा की डॉक्टर सदस्याओं डॉ दीप्ती डॉ कपिला डॉ स्वाति डॉ संतोष सुथार डॉ दीपा खत्री डॉ सोनिया गुप्ता छवि गुप्ता आदि ने गर्भवती महिलाओं को स्तनपान से होने वाले लाभ से जागरूक करायाऔर स्तनपान के लिए प्रोत्साहित किया । डॉ दीप्ति वहल ने गर्भवती महिलाओं को बताया की शिशु के लिए स्तनपान संरक्षण व संवर्धन का काम करता है। रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति नवजात शिशु में नहीं होती। यह शक्ति मां के दूध से हासिल होती है। मां के दूध में लेक्टोफोर्मिन नामक तत्व बच्चे की आंत व लोह तत्व को बांध लेता है, जिससे रोगाणु नहीं पनप पाते। मां का दूध पीने वाले बच्चे अधिक स्वस्थ, दीर्घायु रहते है तथा मधुमेह सहित अनेक बीमारियों से निजात पाते है।
Add Comment