GENERAL NEWS

वीएमओयू में जुलाई 2024 सत्र हेतु प्रवेश प्रकिया प्रारम्भ: अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। नौकरीपेशा, व्यावसायिक वर्ग, गृहणी एवं शिक्षा से वंचित सभी वर्ग हेतु घर बैठे उच्च शिक्षा प्राप्त करने का स्वर्णीम अवसर। राज्य सरकार द्वारा बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में पूर्णभरण द्वारा निःशुल्क शिक्षा, पुस्तकालय विज्ञान एवं कम्पयूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा हेतु ऑनलाईन डिस्टेंस लर्निंग सुविधा।

अजमेर। प्रे०वि०। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (नेक) से ए ग्रेड प्राप्त वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा जुलाई 2024 सत्र में प्रवेश प्रारम्भ कर दिए गए है। प्रवेश की अंतिम तिथी 31 जुलाई 2024 रखी गई है। उक्त जानकारी प्रदान करते हुए क्षेत्रीय केन्द्र,- के निदेशक ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्नातक, स्नात्कोतर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश जारी है, साथ ही एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में बिना प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। जिसका लाभ विभिन्न बैंकों/ कम्पनियों/निगम एवं राज्य/केन्द्र सरकार के कार्मिकों सहित निजी व्यवसायी, विद्यार्थियों एवं महिलाओं को प्राप्त होगा। उन्होंने बताया की एम.बी.ए. की प्रवेश योग्यता 50 प्रतिशत अंको के साथ किसी भी विषय में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उर्तीण रखी गई है। किन्तु 3 वर्षीय प्रबन्धकीय / पर्यवेक्षीय/व्यावसायिक अनुभव प्राप्त अभ्यार्थियों के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत की बाध्यता नहीं है।

यू०जी०सी० (नेक) द्वारा “ए” ग्रेड प्राप्त होने के पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० कैलाश सोढानी के अथक प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा इस बार पीटीईटी एवं बी.ए/बी.एस.सी.बी०एड० प्रवेश परीक्षा की अहम जिम्मेदारी भी विश्वविद्यालय को प्रदान की थी, जिसका सफल आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा किया जा चुका है। राज्य सरकार में नौकरी हेतु अनिवार्य आरएससीआईटी परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा पिछले कई वर्षों से सफलतापूर्वक

आयोजित करवाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार की दूरस्थ बालिका शिक्षा योजना के अर्न्तगत सभी छात्राओं / महिलाओं को विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम को उर्तीण करने पर निर्धारित प्रकिया के तहत शुल्क वापसी का प्रावधान है, तथा एससी / एसटी वर्ग को समाज कल्याण विभाग की योजना में शुल्क वापसी की सुविधा (छात्रवृति के माध्यम से) द्वारा निःशुल्क शिक्षा का लाभ भी दिया जाता है।

जुलाई 2024 हेतु निम्न पाठ्क्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है:-

एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे प्रवेश । स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम-एम.ए. भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, पुलिस प्रशासन, राजस्थानी, संस्कृत,अंग्रेजी, हिन्दी, इतिहास, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, शिक्षा, एमएससी गणित, एम.कॉम तथा एमएससी, कम्प्यूटर साईस ।

स्नातक कार्यक्रमों में बी.ए./बीएससी एवं एडीशनल, पत्रकारिता, पुस्तकालय विज्ञान स्नातक

डिप्लोमा-DCT.DWSM.DMC.DYS, DLIS एवं DLIS, DCA Online

सर्टिफिकेट महात्मा गांधी नरेगा मेट एवं फलित ज्योतिष में प्रमाण पत्र कायक्रमों में प्रवेश ले सकेगें।

1

विशेषः- 1. यूजीसी के नियमानुसार बिना प्रायोगिक विषयों के एक सत्र में एक साथ दो डिग्री

कार्यकमों में प्रवेश लिया जा सकता है।

  1. पाठ्य सामग्री का ऑनलाईन विकल्प लेने पर शुल्क में 15% छूट दी जा रही है।
  2. पूर्णतयाः ऑन लाईन प्रवेश वेबसाईट vmou.ac.in अथवा ई मित्र द्वारा। पूर्ण सूचना

विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

. विश्वविद्यालय में पूर्व में पंजीकृत विद्यार्थी भी प्रमोटी विद्यार्थी के रूप में पूर्व परीक्षा 4 परिणाम का इन्तजार किए बिना अगली कक्षा में प्रवेश ले सकते है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!