बीकानेर। समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाली वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति द्वारा शनिवार को नगर निगम के सामने स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में लगातार ग्यारवें वर्ष पौष बड़ा एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समिति के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में समिति का सहयोग करने वाले भामाशाहों को भारत माता का चित्र देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों द्वारा राजमाता सुशीला कुमारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका भावभीना स्मरण किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवबाड़ी महंत स्वामी विमर्शानंद जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक टेकचंद बरडिया, विभाग प्रचारक विनायक जी, विभाग कार्यवाहक उमेश जी, महानगर प्रचारक चंपेश जी, भंवर पृथ्वीराज, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अत्यंत उत्साह के साथ उत्सव के रूप में मनाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में सुरजाराम राजपुरोहित द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर समिति की ओर से पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित, उदयभान सिंह, राजाराम बिश्नोई, विजय सिंह पड़िहार, मनीष आचार्य, शंकरलाल मेहरा, राजकुमार सिंह, किशन सिंह खींची, दुष्यंत चौहान, मोहित राजपुरोहित, सोहन सिंह राजपुरोहित, जितेंद्र राजपुरोहित इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।
Add Comment