वेटरनरी विश्वविद्यालय में डॉग शो 25 फरवरी को:विभिन्न नस्लों के डॉग्स दिखाएंगे करतब, सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंजीकरण
बीकानेर के वेटरनरी यूनिवर्सिटी में हर साल की तरह इस बार भी डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। वेटरनरी कॉलेज कैंपस में 25 फरवरी क डॉग शो आयोजित किया जाएगा। हर साल इस डॉग शो को देखने वालों की भीड़ लगती है। बीकानेर के सैकड़ों डॉग्स लवर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं।
वेटरनरी कॉलेज के डीन प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि कॉलेज एवं केनाइन वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में डॉग शो आयोजित होगा। इस बार वेटरनरी महाविद्यालय अपना प्लेटीनम जुबली ईयर मना रहा है। ऐसे में इस डॉग शो को और भी भव्य रूप में करने का निर्णय किया गया है। डॉग शो के दौरान अनेक प्रतियोगिताएं भी होंगी। जिसमें विजेता डॉग्स के संरक्षक को पुरस्कार दिया जाएगा। बीकानेर वासियों को डॉग्स की विभिन्न प्रजातियां, डॉग फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, विभिन्न करतब, ओबिडेंस कमांड आदि को देखने का मौका मिलेगा। प्रो. सिंह ने बताया कि डॉग शो के लिए डॉग्स का पंजीकरण शुरू हो गया है। सभी इच्छुक डॉग्स पालक वेटरनरी महाविद्यालय के मेडिसिन विभाग में अपने डॉग को प्रतिभागी बनाने हेतु सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंजीकरण करवा सकते हैं। बीकानेर में हर साल ये आयोजन होता है। डॉग्स की दस से ज्यादा तरह की नस्ल इस दौरान अलग-अलग परफॉर्मेंस देती है।
Add Comment