


बीकानेर। वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मण्डल की ओर से राज्य स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया। कोषाध्यक्ष द्वारका प्रसाद रामावत ने बताया कि सादुल क्लब मैदान में बुधवार को दोपहर 12 बजे प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। बड़े रोमांच के साथ खिताबी मुकाबला जस्सूसर स्पोर्ट्स बनाम वैष्णव प्रांतीय जयपुर के मध्य हुआ। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वैष्णव प्रांतीय जयपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। टीम के मोहित वैष्णव ने 58 गेंद पर शानदार 85 रन और पवन स्वामी ने 56 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए जस्सूसर स्पोट्स की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। शुरूआती झटकों के कारण टीम दबाव में आ गई और लड़खड़ाती हुई पारी 110 रनों पर ऑलआऊट हो गई। इस मैच में मोहित वैष्णव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। खेलमंत्री परीक्षित रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम वैष्णव प्रांतीय जयपुर को अध्यक्ष घनश्याम रामावत, महेंद्र साध, संरक्षक एडवोकेट वेदप्रकाश रामावत, उपाध्यक्ष सुरेंद्र स्वामी, गोविंद रामावत, जयकिशन रामावत,प्रताप रामावत, अभिषेक रामावत,कपिल रामावत,जगदीश रामावत, मालचंद रामावत, दिनेश रामावत, पवन रामावत,आदि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही उपविजेता टीम जस्सूसर स्पोर्ट्स की टीम को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सचिव राजेश सांडवा ने बताया कि प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पवन स्वामी को दिया गया। साथ ही प्रतियोगिता में बेस्ट बल्लेबाजी शुभम वैष्णव, बेस्ट बॉलर मयंक स्वामी, बेस्ट फिल्डर दिलीप रामावत, बेस्ट कैच देवानंद स्वामी को दिया गया। अंत में कमेटी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रतियोगिता में बाहर आए सभी खिलाड़ियों और समाजबंधुओं का आभार ज्ञापित किया।
Add Comment