बीकानेर। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्यण सेवा संघ एवं वैष्णव ब्राह्यण नवयुवक मंडल बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में रामावत समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 रेलवे ग्राउंड में आयोजित की जा रही है। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि मंगलवार को विशेष अतिथि के तौर पर मघादास रामावत, विजय कुमार, सुनील रामावत, पवन, सुरेश, विजय मौजूद रहे। इन्होंने मैन ऑफ द मैच विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सचिव राजेश सांडवा ने बताया कि मंगलवार को पहला मैच नत्थूसर इलेवन बनाम भोलेनाथ फाइटर के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नत्थूसर इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसार पर 183 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। नत्थूसर इलेवन के गौरव ने 44 रनों की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए भोलेनाथ फाइटर की टीम 129 रन ही बना सकी। इसमें आयूष रामावत ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। नत्थूसर इलेवन के रामकिशन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिये। यह मैच नत्थूसर इलेवन ने 54 रनों से जीता। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रामकिशन को चुना गया। कोषाध्यक्ष द्वारका प्रसाद रामावत ने बताया कि दूसरा मैच वैष्णव वॉरियर्स बनाम बीकानेर रॉयल्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वैष्णव वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 177 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीकानेर रॉयल्स की टीम 125 रन ही बना सकी। इस मैच में वैष्णव वॉरियर्स की टीम विजेता रही। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अभिषेक रामावत को चुना गया। संरक्षक महेंद्र साध ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मंगलम इलेवन बनाम बीकानेर रॉयल्स के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच नाल इलेवन बनाम देसाणा इलेवन के माध्यम होगा।
Add Comment