व्यसन कष्ट, मृत्यु से भी अधिक दुखदाई : डॉ अनुपमा सोनी
संदर्भ “विश्व तंबाकू निषेध दिवस”
मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2018डॉ अनुपमा सोनी ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कहा है कि कोरोना महामारी के इस काल में तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्ति कोरोना से जंग जीत पाने में नाकाम रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन के कारण मनुष्य के फेफड़े अधिक प्रभावित होते हैं जिसके कारण कोरोना होने पर वह उसका मुकाबला नहीं कर पाते। इसके साथ ही तंबाकू का सेवन करने से फेफड़ों का कैंसर दिल की बीमारी डायबिटीज जैसे अनेक रोग हो जाते हैं। महिलाएं यदि तंबाकू का सेवन करती हैं तो गर्भवती होने के दौरान बच्चे का वजन कम रहना, समय से पहले बच्चा पैदा होना, बच्चे का विकास अवरूद्ध होना, बच्चे का शारीरिक विकृति के साथ जन्म लेना जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं ।
उन्होंने कहा कि तंबाकू युक्त पदार्थों पर वार्निंग लिखे होने के बावजूद लोग इसका सेवन करते हैं तथा इसके दुष्प्रभावों को नजरअंदाज कर देते हैं। उन्होंने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू सेवन का त्याग कीजिए इसके लिए योगा, आध्यात्मिकता या अन्य किसी शौक को जीवन का मूल मंत्र बनाइए ताकि इसे छोड़ने में सक्षम होसकें। साथ ही अपने मित्रों और परिवारजनों को भी तंबाकू छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कीजिए ।उन्होंने कहा कि व्यसन कष्ट मृत्यु से भी अधिक दुखदाई है।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर अनुपमा सोनी वर्तमान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की राज्य एंबेसडर भी हैं।
Add Comment