बीकानेर। विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए 24 जून को प्रातः 07:00 से 08:00 बजे तक विभिन्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इनमे एम एम ग्रॉउड के पीछे, नया शहर थाना, विवेक नाथ बगीची, ब्रम्हा बगीची, मधुर पब्लिक स्कूल के पास, मालियो का मौहल्ला, जस्सुसर गेट, माहेश्वरी भवन, हरिजन बस्ती, नत्थुसर रोड का क्षेत्र शामिल है।
जबकि प्रातः 06:30 से 09:30 बजे तक पवनपुरी सैक्टर 4, करनी नगर, बी.एस.एन.एल. कॉलोनी, पी.एच.ई.डी. ट्यूबवेल, गढ कॉलोनी, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, सुदर्शना नगर, गांधी कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर, साई बाबा मन्दिर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Add Comment