शमी बोले- भारतीय मुस्लिम होने पर गर्व:कहा- भारत में कहीं भी सजदा कर सकते हैं; वर्ल्ड कप में ग्राउंड पर बैठने से हुई थी कंट्रोवर्सी
दिल्ली
वनडे वर्ल्ड कप के टॉप विकेट टेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुई सजदा कॉन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वह सजदा करना चाहें, तो भारत में कहीं पर भी कर सकते हैं और उन्हें कोई नहीं रोकेगा।
शमी ने यह बात मीडिया कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा। शमी ने वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
दरअसल वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ लीग मैच में मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद कुछ देर के लिए घुटनों के बल बैठ गए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया कि भारतीय गेंदबाज सजदा करना चाहता था मगर डर के चलते नहीं किया।
इंटरव्यू के दौरान जब शमी से पूछा गया कि जब आप पांच विकेट लेने के बाद घुटनों पर बैठे थे तो सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी यूजर ने सवाल खड़े किए थे। कहा गया कि शमी इंडियन मुस्लिम है, इसलिए डर की वजह से सजदा नहीं कर पर पाया।
गर्व से कहता हूं कि मैं मुस्लिम हूं, मैं भारतीय हूं – शमी
शमी ने जवाब में कहा, ‘सजदा कोई करना चाहता है तो कौन रोकेगा। मैं करना चाहूंगा तो कर लूंगा ना। मैं मुस्लिम हूं, गर्व से कहता हूं कि मुस्लिम हूं। मैं इंडियन हूं तो गर्व से कहता हूं कि हां मैं इंडियन हूं। इसमें क्या दिक्कत है। अगर मुझे कोई दिक्कत होती तो भाई मुझे यहां इंडिया में रहना ही नहीं चाहिए था। अगर मुझे मेरा सजदा करने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत पड़ती तो मैं रहूंगा ही क्यों यहां पर। भारत में हर मंच पर सजदा कर सकता हूं।’
पहले भी 5 विकेट लिए, पर मैंने कभी सजदा नहीं किया- शमी
शमी ने आगे कहा कि कहा, ‘मैंने भी इंस्टाग्राम पर ये सारी चीजें देखी हैं कि मैं सजदा करना चाहता था और नहीं किया। मैं पहले भी 5 विकेट लिए हैं। मैंने तब भी सजदा नहीं किया। जिस दिन मुझे सजदा करना होगा तो मैं कर लूंगा। बताओ न कहां करना है। मैं इंडिया के हर मंच पर करूंगा और मुझसे कोई प्रश्न करके दिखाए। ये लोग सिर्फ परेशान करते हैं ये किसी से प्यार नहीं करते। इन्हें केवल कंटेट चाहिए, कुछ भी हो।’
शमी ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ लीग मैच में 5 ओवर में 3.60 की इकोनॉमी रेट से 18 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
थक कर घुटने पर बैठ गए थे शमी
शमी ने बैठने की वजह बताते हुए कहा, ‘वह छठा ओवर था। मैं बहुत इंटेसिटी से बॉलिंग कर रहा था। मैं अपनी लिमिट के बाहर जाकर बॉल फेंक रहा था। लगातार विकेट गिर रहे थे। 3 विकेट लेने के बाद मैंने सोचा कि 5 विकेट लेकर यहां से जाऊं। उस समय मैं एक्स्ट्रा एफर्ट से बॉलिंग कर रहा था। मैं थक चुका था। वह आउट नहीं हो रहा था। वह बीट हो रहा था। जब पांचवां आउट हुआ तो मैं घुटनों पर बैठा हुआ था। लोग उसके अलग ही मायने निकालने लगे। मुझे लगता है कि जो लोग ऐसी बातें बनाते हैं, उनके पास कोई और काम नहीं है।’
शमी श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लीग मैच में 5वां विकेट लेने के बाद थक कर नीचे बैठ गए थे।
अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल हैं शमी
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौर पर है। पहले टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और दौरे की आखिरी में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज है। मोहम्मद शमी टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के सदस्य हैं।
Add Comment