अध्यापक राजू लाल मीणा से काफी परेशान है और वह लगातार शराब संबंधित वीडियो भेजता है और अश्लील ने मैसेज करता है जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है.
Hindaun: बूंदी जिले के नैनवा उपखंड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालापुरा सिसोला में एक महिला शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने और सोशल साइट पर अश्लील मैसेज करने के मामले में आज बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. शराबी शिक्षक राजू लाल मीणा हाथ में तलवार शराब की बोतल लेकर स्कूल के रास्ते में उत्पात मचाता नजर आया और अन्य स्टाफ से बदतमीजी की शिक्षक राजू लाल मीणा की हरकत होते देख ग्रामीण एकठे हो गएं
उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही राजू लाल मौके से फरार हो गया. मौके पर मिली तलवार को शराब का पव्वा बरामद किया गया. मामले को लेकर नैनवा थाना पुलिस को प्रधानाध्यापक ग्राम वासियों और पीड़ित महिला शिक्षक ने रिपोर्ट नैनवा थाना प्रभारी को सौंपी है. ग्रामीणों और स्टाफ ने बताया कि शराबी शिक्षक पूर्व में भी आए दिन सभी को परेशान करता था और शिक्षा विभाग में भी कई बार मामला पहूंच चुका है.
पीड़ित महिला शिक्षक ने रिपोर्ट में बताया कि वह अध्यापक राजू लाल मीणा से काफी परेशान है और वह लगातार शराब संबंधित वीडियो भेजता है और अश्लील ने मैसेज करता है जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है. उन्होंने बताया कि शराब पीकर आए दिन स्कूल में हंगामा करता है. पूर्व में भी कई बार हंगामा करने के बाद माफी मांगने की नौटंकी कर चुका है. राजू लाल मीणा से परेशान प्रधानाध्यापक बालापुरा सिसोला और पीड़ित महिला शिक्षक ने नैनवा पुलिस ने मामला दर्ज करवाया है.
नैनवा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित शिक्षिका और प्रधानाध्यापक ने शिक्षक राजू लाल मीणा के खिलाफ रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के बाद मामले की जांच की जा रही है और राजू लाल के बारे में भी जानकारी सामने आ रही है कि वह मोके से फरार है और जहां गया है, मोके के पास से एक तलवार बरामद हुई है.
Add Comment