शहर में चल रही है सख्त चैकिंग:एसपी सहित कई आला अधिकारी शहर के 44 प्वाइंट्स पर कर रहे हैं चैकिंग, बदमाशों पर नकेल की तैयारी
एसपी तेजस्वनी गौतम स्वयं सड़कों पर गाड़ियों को रुकवाकर चैक करते नजर आई।
बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने गुरुवार शाम अचानक शहरभर में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 44 प्वाइंटस पर पुलिस ने गाड़ियों को चैक किया और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। शहर के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर भी चैकिंग की गई। भारी संख्या में जगह-जगह खड़ी पुलिस को देखकर आम लोगों में अनहोनी की आशंका रही।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के आदेश पर बीकानेर के सभी प्रमुख प्वाइंट्स पर अचानक चैकिंग की गई। इस दौरान हर प्वाइंट पर एक पुलिस अधिकारी के साथ लंबी चौड़ी टीम खड़ी रही। वाहनों को रोककर उनकी छानबीन की गई। बड़ी संख्या में गाड़ियों के चालान भी काटे गए। सभी थानों के एसएचओ, सभी सीओ और एएसपी तक सड़कों पर नजर आए। पुलिस कर्मियों के साथ डॉग स्क्वायड भी सक्रिय नजर आई। खुद एसपी तेजस्वनी गौतम सड़कों पर नजर आई। उन्होंने कुछ प्वाइंट्स पर पुलिस कर्मियों के साथ गाड़ियों को चैक करवाया। एडिशनल एसपी दीपक शर्मा, और प्यारेलाल शिवरान के साथ सीओ शालिनी बजाज ने भी कई जगह चैकिंग की।
दरअसल, बीकानेर में हर रोज वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। नयाशहर थाना एरिया से गुरुवार को ही एक बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई। इसके अलावा हर रोज बड़ी संख्या में मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं हो रही है।
Add Comment