बीकानेर।जिले के पलाना गांव के शहीद हवलदार ओमप्रकाश शारण की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में जिला कांग्रेस कमेटी देहात के अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने शामिल होकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।ज्ञातव्य है कि सियाग ब्लड डोनेशन के ब्रांड एंबेसडर है।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए सियाग ने कहा कि”चलो आज फूल चढ़ाते हैं, शहीद की मजार पर, जिसने कर दी जान कुर्बान वतन के नाम पर…”अमर शहीद ओमप्रकाश का बलिदान हमें सदैव देश भक्ति के लिए प्रेरित करती रहेगी।देश भक्ति का मार्ग चुनकर शहीद हुए ओमप्रकाश की आत्मा को हृदय से सलाम करता हूँ।
इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व राज्य मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा सहित अनेक जन प्रतिनिधियो ने भी सम्बोधित किया।
Add Comment