बीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति बीकानेर शाकद्वीपीय समाज में शिक्षा के प्रोत्साहन के जो कार्य कर रही है यह एक प्रकार का आंदोलन है, इसमें सभी समाज बंधुओं की भागीदारी आवश्यक है जिससे समाज के बच्चों का भविष्य बना सकें, यह कहना है समिति के संयोजक महेश कुमार भोजक का । शिवशक्ति सदन में छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए महेश भोजक ने कहा कि समाज के 10 से ज्यादा परिवार जिस भी गांव-शहर में है उस जगह विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा पुरस्कार का आयोजन किया जाए ताकि विद्यार्थी शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित हो एवं प्रतिभाओं मे आगे बढ़ने की भावना जागृत हो । इस अवसर बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा ने कहा कि कुछ जगह ऐसा पहले से ही किया जा रहा है लेकिन इस कंपीटीशन के युग में अगर इस अनुसार नहीं चलेंगे तो दौड़ में बहुत पीछे रह जाएंगे ।
शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति बीकानेर का उद्देश्य है कि समाज में ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर एवं आईआईटी इंजीनियर तैयार हो इसके लिए समिति द्वारा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार एवं जरूरतमंद व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया जाता है । गत वर्ष भी समिति द्वारा 245000.00 रू की छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी और इस वर्ष भी प्रोत्साहन पुरस्कार व छात्रवृति दी जाएगी । इस अवसर पर महासभा के महासचिव संजय शर्मा, पुरुषोत्तम सेवक, महेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा व जागृति भी उपस्थित थे।
Add Comment