बीकानेर। शिव शक्ति भवन बीकानेर में आज बच्चो के द्वारा संगीतमय सूर्य नमस्कार किया गया।आयोजन से जुड़े राजेश शर्मा ने बताया कि सूर्य सप्तमी को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सभी विद्यालयों में दिनांक 15 फरवरी को सूर्य नमस्कार का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए अनिवार्य किया गया है।आयोजन के प्रभारी निलेश शर्मा ने बताया कि आज समाज के बच्चो द्वारा सूर्य नमस्कार चंदन शर्मा के द्वारा संगीत के साथ करवाया गया। समाज में अग्रणी भूमिका और समाज के लिए सदैव साथ देने के लिए आयोजन समिति के द्वारा शिव शक्ति परिवार का आभार व्यक्त किया गया ।आर के शर्मा व नितिन वत्सस के द्वारा सूर्य नमस्कार से पूर्व सूर्य नारायण भगवान की तस्वीर की पूजा अर्चना की गई। नितिन वत्सस ने कहा की सभी बच्चो को सूर्य सप्तमी पर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में सभी प्रतिभागी बच्चो को सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर कीनसुख
चिन्मय, गौरव, मानसी, अंकिता, दिव्या, लाभांशी, दर्शना, नेंसी, निकुंज, जिया, मयंक, तमन्ना, लोकेश व वरदान आदि सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
Add Comment