बीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति की बैठक श्रीश्यामोजी वंशज भोजक सेवग प्रन्यास की बगीची में सम्पन्न हुई । संयोजक महेश भोजक ने इस वर्ष किये जाने वाले प्रतिभा सम्मान व छात्रवृति सम्मान समारोह की रूपरेखा बताई । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि इस वर्ष शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के आर्थिक रूप से कमोर वर्ग के सात छात्र छात्राओं को नीट व आईआईटी प्रवेश परीक्षा की कोचिंग के लिये 35-35 हजार रू की छात्रवृति प्रदान की जाएगी । समिति के आर के शर्मा ने बताया कि बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, डीडवाना-कुचामन सिटी जिले के अलावा फतेहपुर में अध्ययनरत ऐसी प्रतिभाओं को छात्रवृति राशि हेतु पात्र माना जाएगा जिन्होने वर्ष 2024 की कक्षा 10 परीक्षा में 90 या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण की हो तथा नीट अथवा जेईई परीक्षा के लिये कोचिंग करना चाहता हो । बजरंग लाल सेवग ने बताया कि सात छात्रों को छात्रवृति के अलावा पचास हजार की प्रोत्साहन राशि 20 ऐसे छात्र छात्राओं को, 2500-2500 रू की, प्रदान की जाएगी जिन्होने इस वर्ष की सैकेण्ड्री परीक्षा में 80 या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण की हो । कार्यक्षेत्र की प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं 30 जून तक निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन कर सकते है । शाकद्वीपीय ब्राह्मण के छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिये केरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें कक्षा 9 व इससे अधिक कक्षा के छात्रों के साथ उनके माता-पिता को भी आमंत्रित किया जाएगा । छात्रों के शिक्षा में सहयोगी बुक बैंक की स्थापना का भी निर्णय लिया गया । श्री मुकेश शर्मा ने अपने छात्रावास में अगले सत्र में दो छात्रों के लिये निःशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की । बैठक में प्रेम सर व जगदीश सर के अलावा चार्टर्ड एकाउंटेंट के डी सेवग ने भी सकारात्मक व उपयोगी सुझाव दिये । बैठक में महेश भोजक, आर के शर्मा, बजरंग लाल सेवग, प्रेम सर, जगदीश सर, के डी सेवग, दुर्गादत्त भोजक, बाबूलाल सेवग, जेठमल शर्मा, महेन्द्र शर्मा, नितिन वत्सस, ओम प्रकाश, नरेन्द्र शर्मा, विजय शंकर शर्मा, मुकेश शर्मा, कामिनी विमल भोजक, खुश भोजक सहित अन्य उपस्थित थे ।
Add Comment