GENERAL NEWS

शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी व सेवानिवृत बैंक एसोसियेशन के संरक्षक गोविन्द राम पांडे को दी श्रद्धांजलि

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के गौरव वरिष्ठ समाजसेवी व सेवानिवृत बैंक एशोसियेसन के संरक्षक गोविन्द राम पांडे के निधन पर सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के संगठनों व ऑल् रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन के संरक्षक को अलग अलग शोक समा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । पहली सभा श्रीश्यामोजी वंशज मूंधाड़ भोजक सेवग प्रन्यास में प्रांतीय महासभा के पुरूषोत्तम सेवक के संयोजन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें बगीची के अध्यक्ष बाबूलाल जेठमल सेवग, महामंत्री शिवचंद भोजक, कोषाध्यक्ष विनोद भोजक, शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा, कल्याण फाउन्डेशन की अध्यक्षा श्रीमती कामिनी विमल भोजक, मावड़िया माताजी प्रन्यास के अध्यक्ष बजरंग लाल सेवग, सूर्य मंदिर प्रन्यास के जेठमल शर्मा, युवा कार्यकर्त्ता दयाशंकर, रिखबदास सेवग, जेठमल सेवग, दुर्गादत्त भोजक, भाई बंधु ट्रस्ट के गिरधर पंडित शर्मा, खुश भोजक, राजेन्द्र सेवग, नरेन्द्र शर्मा, किशोर, श्रीमती इंदिरा, कुसुम ने कर्मयोगी, विधवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोगी गोविन्द राम पांडे को पुष्पांजलि देते हुए उनके योगदान के बारे में बताया व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर बंधु ट्रस्ट के महामंत्री के के शर्मा व वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार हरीश बी शर्मा की माताजी श्रीमती कुसुम लता षर्मा और श्रीमती नारीदेवी शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये ।
ऑल रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन के अध्यक्ष एस पी सोबती के संयोजन में संगठन के संरक्षक गोविन्द राम सेवग के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि देने जना व्यास कॉलोनी के शिवमंदिर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा पिछले 30 वर्षो से अधिक समय तक संगठन को दिये गये सहयोग के लिये नमन किया गया । संयुक्त सचिव आर के श्रीमाली, प्रांतीय संगठन सचिव आर के शर्मा, सुधीत मित्तल, वी के शर्मा, नलिन सारवाल, राजेश गुप्ता, मांगीलाल सेवग, जे पी वर्मा-गुल्लु सहित उपस्थित संगठन के सदस्यों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!