NATIONAL NEWS

शादी के एक महीने बाद युवक की दर्दनाक मौत:पत्नी को पीहर छोड़कर घर लौट रहा था, डेढ़ घंटे सड़क पर तड़पता रहा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शादी के एक महीने बाद युवक की दर्दनाक मौत:पत्नी को पीहर छोड़कर घर लौट रहा था, डेढ़ घंटे सड़क पर तड़पता रहा

बाड़मेर में हुए एक सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद युवक करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा।

युवक की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। और, पत्नी को पीहर छोड़ अपने गांव आ रहा था। तभी बोलेरो कैंपर ने टक्कर मार दी।

घटना गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के कोजा गांव की है। हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से अभी तक किसी तरह की रिपोर्ट नहीं दी गई है।

हादसे के दौरान शंकरलाल को हॉस्पिटल ले जाते राहगीर। इस दौरान सड़क पर भी खून फैल् गया।

हादसे के दौरान शंकरलाल को हॉस्पिटल ले जाते राहगीर। इस दौरान सड़क पर भी खून फैल् गया।

पत्नी को छोड़ अपने घर लौट रहा था

धोरीमन्ना थाना अधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि धोरीमन्ना के माणकी गांव निवासी शंकरलाल (21) सुबह अपने घर से निकल पत्नी काे पीहर छोड़ने पास के ही बूल गांव गया था। पत्नी को पीहर छोड़ शंकर दोबारा अपने घर लौट रहा था।

तभी कोजा गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो कैंपर ने बाइक सवार शंकरलाल को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शंकरलाल उछलकर सड़क पर गिर गया।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शंकरलाल इस दौरा करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा। इसके बाद एक युवक वहां पहुंचा तो पुलिस को सूचना दी।

इस दौरान शंकरलाल सड़क पर ही पड़ा रहा। राहगीरों ने उसे धोरीमन्ना के हॉस्पिटल में पहुंचाया। लेकिन, तब तक मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कैंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। अभी तक शव का पोस्टमार्ट नहीं हो पाया है। इसलिए, शव को धोरीमन्ना के मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

एक माह पहले हुई थी युवक की शादी

पुलिस के अनुसार मृतक शंकरलाल की एक माह पहले शादी हुई थी। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के घर पर मातम छा गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरे हाल हो रहे हैं।

शंकरलाल धोरीमन्ना के सरकारी कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। इसके साथ ही धोरीमन्ना में ही स्टील की रेलिंंग बनाने का काम करता था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!