शिक्षा विभाग में टीचर्स के तेरह हजार नए पद:अंग्रेजी माध्यम स्कूल्स के लिए शिक्षा विभाग सजग, प्रमोट हुई स्कूल्स को भी मिल गए टीचर
बीकानेर
महात्मा गांधी सहित सभी अंग्रेजी माध्यम स्कूल्स के प्रति शिक्षा विभाग सेशन की शुरूआत में ही सजग हो गया है ताकि इन स्कूल्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो। राज्यभर के स्कूल्स में तेरह हजार से ज्यादा टीचर्स के नए पद स्वीकृत कर दिए गए हैं। इनमें कुछ पर पहले से टीचर काम कर रहे हैं और कुछ स्कूल्स में अब नियुक्ति हो जाएगी। 10 अगस्त को विभाग प्रदेशभर में अंग्रेजी माध्यम में नियुक्ति के लिए पहले से कार्यरत टीचर्स का एग्जाम लिया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में एक हजार से ज्यादा स्कूल्स में तेरह हजार बीस नए पद स्वीकृत किए गए हैं। ऐसे में यहां काम करने वाले टीचर्स को स्थायी पद मिल सकेगा साथ ही रिक्त रहने वाले पदों पर भर्ती हो सकेगी। हालांकि फिलहाल ये भर्ती शिक्षा विभाग में पहले से कार्यरत टीचर्स में से ही होगी। इसके लिए 10 अगस्त को प्रदेशभर में परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए 47 हजार टीचर्स ने आवेदन किया हुआ है। अंग्रेजी माध्यम का नया सेटअप बनने के कारण हर विद्यालय को अलग से पद दिए जा रहे हैं ताकि भविष्य में इन टीचर्स का ट्रांसफर भी होगा तो अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ही होगा। राज्य के 1409 स्कूल्स में टीचर्स के पद आवंटित हुए हैं। 206 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल्स के पीईईओ व युसीईओ के लिए भी 206 पद जारी किए गए हैं।
Add Comment