शिल्पग्राम में साकार हुई भारतीय संस्कृति की झलक, PHOTOS:राज्यपाल ने नगाड़ा बजाकर किया उत्सव का आगाज; गीत-संगीत और नृत्य का अनूठा संगम; राज्यों की 400 स्टॉल्स भी
उदयपुर के हवाला गांव का शिल्पग्राम का गुरुवार शाम राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने नगाड़ा बजाकर शुभारंभ किया। 30 दिसम्बर तक चलने वाले इस उत्सव में देसी-विदेशी टूरिस्ट के साथ ही खासकर उदयपुर और राजस्थान के लोग यहां आएंगे और पूरे देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति के बीच रहेंगे। कार्यक्रम के आगाज के बाद ‘लोक झंकार’ कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शुरू हुई। इससे पहले राज्यपाल का पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने स्वागत किया। अलग-अलग राज्यों के हस्तशिल्प उत्पाद बनाने वाले यहां लगे करीब 400 स्टॉल्स पर अपने उत्पादों को बिक्री के लिए रखा गया है।
फोटोज में देखिए शिल्पग्राम का आगाज-
शिल्पग्राम के मुख्य दरवाजे को मांडना आर्ट से सजाया गया है। इसके लिए महीनों से तैयारियां शुरू कर दी गई थी।
वेस्ट बंगाल से आए कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति दी तो सभी ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली।
शिल्पग्राम के मंच पर प्रस्तुति देते कलाकार, यहां सभी राज्यों के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुति दी।
अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों ने ढोल-नगाड़े के साथ कार्यक्रम का आगाज किया।
रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम में फोक डांस करते हुए।
महाराष्ट्र का लोक नृत्य सोंगी मुखावटे की प्रस्तुति को भी बहुत पसंद आई।
रात को शिल्पग्राम के संगम सभागार में धमाल डांस करते हुए कलाकार।
लोक झंकार पर कलाकारों ने कला प्रेमियों का दिल जीत लिया।
शिल्पग्राम में इस प्रस्तुति पर बहुत तालियां बजी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
इन महिला कलाकारों प्रस्तुति के साथ सबका किया अभिवादन।
शिल्पग्राम उत्सव 2023 का नगाड़ा बजाकर शुभारंभ करते राज्यपाल कलराज मिश्र।
भांगड़ा परफॉर्मेंस देते कलाकार।
उदयपुर आए सैलानी भी यहां पहुंच रहे हैं। इस दौरान सैलानी यहां की मांडना आर्ट से बेहद प्रभावित हैं।
शिल्पग्राम में मंच पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मेयर जीएस टांक और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता
लोक नृत्य प्रस्तुतीकरण एवं नृत्य निर्देशन में चार दशकों से योगदान देने वाले जयेंद्र सिंह जाडेजा को पद्म भूषण डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजा। इसके तहत ढाई लाख रुपये का चेक भी दिया गया।
उत्कृष्ट लेखन से लोक कलाओं के संरक्षण, संवर्धन और प्रसार में योगदान देने वाले डॉ. राजेश कुमार व्यास को पद्म भूषण डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट प्रदान करते राज्यपाल। इसके तहत ढाई लाख रुपये का चेक भी दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले सभी राज्यों से आए कलाकारों को मंच पर आमंत्रित किया था।
पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति देते कलाकार
राजस्थानी कलाकारों ने भी सिर पर मटके रखकर नृत्य किया तो यहां आए सैलानियों ने जमकर तालियां बजाई।
शिल्पग्राम में अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों में मुख्य द्वार के पास प्रस्तुति दी।
शिल्पग्राम मेले में मिट्टी के बर्तनों की भी प्रदर्शनी लगी है। इसमें सैलानी इन मिट्टी के बर्तनों को खरीद भी सकेंगे।
पश्चिम बंगाल से आए कलाकारों ने वहां सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
शिल्पग्राम में आए शहरवासियों और सैलानियों ने जमकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ लिया।
मेले में जगह-जगह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। जिसमें देश भर से आए कलाकार प्रस्तुतियां दे रहे हैं।
यह होंगे कार्यक्रम
- 22 दिसम्बर : लोक झंकार, पंजाबी लोक गायन
- 23 दिसम्बर : महाराष्ट्र दिवस, शास्त्रीय लोक गायन
- 24 दिसम्बर : गुजरात दिवस, शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियां
- 25 दिसम्बर : गोवा दिवस, शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियां
- 26 दिसम्बर : राजस्थान दिवस, तमाशा शैली में शिवा सूफी नृत्य एवं गायन
- 27 दिसम्बर : पूर्वोतर फैशन शो, लोक झंकार, पंजाब पुलिस बैंड
- 28 दिसम्बर : लोक झंकार,म्यूजिकल हारमोनी, धोद बैंड
- 29 दिसम्बर : लोक झंकार, वसुधैव कुटुम्बकम
- 30 दिसम्बर : लोक झंकार, राम की शक्ति पूजा, नृत्य नाटिका
यह रहेगी यातायात की व्यवस्था
- चार पहिया वाहनों का प्रवेश बड़ी रोड की तरफ से रहेगा तथा वापसी के लिए पार्किंग स्थल से दर्पण द्वार के अंदर होते हुए शिल्पग्राम मैन गेट के पास होकर आगे रानी रोड होकर जाएंगे।
- बडी लिंक रोड से पार्किंग स्थल तक एक तरफा यातायात रहेगा।
- बड़ी लिंक रोड से शिल्पग्राम ग्राम की तरफ चार पहिया वाहना जा सकेंगे।
- दुपहिया वाहन रानी रोड होते हुए जैन फॉर्म हाउस से शिल्पग्राम मेले में सीधे जाएंगे तथा शोर्यगढ़ रिसोर्ट के सामने वाहन पार्क होंगे। पुन: वहीं से लौटकर रानी रोड होकर जा सकेंगे।
- तीन पहिया वाहन आटो रिक्शन बड़ी लिंक रोड होकर शिल्पग्राम पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे एवं विक्रम टेम्पो देवाली तिराहे तक ही जा सकेंगे।
- बड़ी लिंक रोड से शिल्पग्राम तक वन वे यातायात व्यवस्था रहेगी
- जैन फॉर्म हाउस से शिल्पग्राम की तरफ तिपहिया और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतय निषेध रहेगा।
Add Comment