बीकानेर जिला उद्योग संघ बना प्रेरणास्त्रोत
श्याम रुखमनी वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से खाजूवाला बीएसफ को भेंट की 150 लीटर वाटर कूलर मशीन
बीकानेर। जिला उद्योग संघ ने प्रेरक की भूमिका निभाते हुए बोर्डर पर तैनात फौजी भाइयों के लिए वाटर कूलर भेंट किया | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जवानों को मशीन भेंट करते हुए बताया कि श्याम रूखमणी वेलफेयर ट्रस्ट के भामाशाह श्यामसुन्दर सोनी ने अपने सामाजिक सरोकारों के कार्यों में एक नया आयाम जोड़ते हुए कार्यालय कमांडेंट 114 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल खाजूवाला में राजस्थान बोर्डर पर तैनात जवानों को भीषण गर्मी में शीतल जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 150 लीटर का वाटर कूलर भेंट किया गया है | कार्यालय कमांडेंट 114 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल खाजूवाला के रसद अधिकारी द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ से भयंकर गर्मी को देखते हुए सीमा पर तैनात जवानों को ठंडा पानी उपलब्ध करवाने हेतु निवेदन किया गया जिस पर उद्योग संघ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए श्याम रूखमणी वेलफेयर ट्रस्ट के श्यामसुन्दर सोनी से वाटर कूलर उपलब्ध करवाने की अनुशंसा की गई और बीएसएफ के जवानों को वाटर कूलर भेंट किया गया | इस अवसर पर युवा उद्यमी मोहित करनानी एवं कनाडा प्रवासी राजू सिंह व बीएसएफ के जवान उपस्थित हुए |
Add Comment