बीकानेर 29 सितंबर 2024 बदलते मौसम एवं मानसून के बाद मौसमी बीमारियों से बचाव अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए बीछवाल उद्योग संघ परिसर में लगे निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन द्वारा किया गया। चिकित्सा परामर्श शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विजय पाल ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। जनरल फिजिशियन के तौर पर डॉ. अफजल ने अपनी सेवाएं दी। वही नेत्र चिकित्सालय एएसजी टीम द्वारा आंखों की सुरक्षा के लिए निशुल्क आंखों का परीक्षण कर निशुल्क चश्मे के नंबर व दवाइयां परामर्श दिया, टीम के सदस्य डॉ मुंतज़िर फिरोज कमल ने सहयोग किया। फार्मासिस्ट तेजाराम, लैब टेक्नीशियन सुरेश राजपुरोहित, नर्सिंग देवीलाल द्वारा निशुल्क शुगर एवं बीपी की जांच की गई। संध्या मेडिकोज और जनरल स्टोर बीछवाल द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया।
लेखराम पवार ने बताया की इस परामर्श चिकित्सा शिविर में 60 व्यक्तियों के आंखों का परीक्षण किया गया, 90 से अधिक व्यक्तियों की बीपी शुगर एवं अन्य जांच की गई, 40 से अधिक बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया एवं 100 से अधिक मौसमी बीमारी से पीड़ित रोगियों का जनरल फिजिशियन द्वारा उपचार परामर्श किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कंसल एवं टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सुशील कुमार यादव, संजय गोयल, पंकज कंसल, प्रकाश सामसुखा व दिलीप कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी चिकित्सकों एवं सहयोगी टीम का अभिनंदन प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन देश समाज और जनहित के सामाजिक सरोकारों से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है।
Add Comment