NATIONAL NEWS

श्राद्ध पक्ष : खुशी स्वीट कॉर्नर पर उच्च क्वालिटी एवं शुद्ध देशी घी की मिठाईयां उपलब्ध, पढ़े खबर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिनांक 17 सितम्बर , बीकानेर। खबर हमारी विश्वास आपका। अपने पूर्वजों के प्रति सच्ची श्रद्धा के प्रतीक श्राद्ध पक्ष अथवा पितृ पक्ष के शुभ अवसर पर शुद्ध देशी घी से निर्मित उच्च क्वालिटी की मिठाइयां स्थानीय केसर देसरा सेवगों की गली, अजित फाउण्डेशन पास तथा विनय एक्सप्रेस कार्यालय के सामने आगामी 15 दिवस तक उचित दर पर उपलब्ध रहेगी।
खूशी स्वीट कॉर्नर के प्रोपराटर सुरेश थानवी ने बताय कि हमारा उद्देश्य आम जन को उचित दरों पर उत्तम क्वालिटी की मिठाईयां उपलब्ध करवाना है, ग्राहक संतुष्टी ही हमारी मूल पूंजी है। सुरेश थानवी कालू ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां गुलाब जामुन 350 रूपये प्रति किलो, पंधारी लड्डू 350 रूपये प्रति किलो, दिलखुशाल 350 रूपये प्रतिकिलो, गाल केशर लड्डू 400 रूपये प्रति किलो, मोतीपाक 350 रूपये प्रतिकिलो, जलेबी 300 रूपये प्रतिकिलो, गाल के लड्डू प्लेन 350 रूपये प्रतिकिलो के उचित भाव पर उपलब्ध रहेगें। साथ ही अन्य मिठाई ऑर्डर पर बनाई जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मिठाई के अतिरिक्त एडवांस बुकिंग पर सब्जी पूडी के ऑर्डर भी बुक किये जाएगें।

उपरोक्त संबंधित अधिक जानकारी के लिए 96672 78859 मोबाइल नम्बर पर सीधे संपर्क किये जा सकते है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!