NATIONAL NEWS

श्रावणी तीज की पूर्व संध्या पर आयोजित – अंतरराष्ट्रीय काव्य संस्था महिला काव्य मंच “मन से मंच” तक की मासिक इकाई गोष्ठी–

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


अहमदाबाद। अंतरराष्ट्रीय काव्य संस्था महिला काव्य मंच “मन से मंच” तक की मध्य और पश्चिम इकाई की साझा गोष्ठी आज दिनांक 30/07/21 को सुश्री मीरा जगनानी जी के यहाँ सफ़लता पूर्वक संपन्न हुई।
गोष्ठी का शुभारंभ माँ वीणापाणि के चरणों मे पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। दीप प्रज्ज्वलन, गुजरात की प्रांतीय अध्यक्षा आदरणीय मंजु महिमा जी व अहमदाबाद जिला- अध्यक्षा आदरणीय मधु सोसि जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुश्री दीपमाला द्वारा मधुर स्वर में सरस्वती वंदना गाई गई जिसने
सम्पूर्ण दृश्य को इतना सकारात्मक बना दिया कि कवयित्रियों के चेहरे उत्साह से भर गए।
तदुपरान्त सुश्री मीरा जी द्वारा कुमकुम टीका लगा कर कवयित्रियों का स्वागत किया गया।
अध्यक्षा आदणीय मधु सोसि जी के अध्यक्षीय उद्बोधन द्वारा कार्यक्रम का आगाज़ हुआ।
सावन माह में तीज त्यौहार की पूर्व संध्या पर कागज क़लम दवात का जब साथ मिला तो दिल की अभिव्यक्ति फुहार में बदल गई।
पहली फुहार में भिगोने वाली कवयित्री सुश्री रूबी जी थीं, इसके बाद तो भीगने का सिलसिला चल पड़ा।
सुश्री सीमा शर्मा जी, कर्मभूमि की संस्थापिका सुश्री प्रीति अज्ञात जी, सुश्री दीपमाला शर्मा जी, सुश्री विनीता कुमार जी, सुश्री चेतना अग्रवाल जी, सुश्री दीप्ति तिवारी जी, सुश्री कविता पंत जी, सुश्री मल्लिका मुखर्जी जी, सुश्री अल्पना पुनेठा जी, सुश्री ऋतु जैन जी, सुश्री हिमिषा शाह जी, सुश्री ममता सिंह जी, आदरणीय मधु सोसि जी व आदणीय मंजु महिमा जी द्वारा काव्य रस में भिगोया गया। सभी की प्रस्तुतियाँ अद्वतीय थीं।
आदरणीय पुष्पलता जी, अध्यक्ष मकाम उत्तर अहमदाबाद की उपस्थिति से काव्यमंच को पूर्णता मिल गई।
आदरणीय मंजु महिमा जी का जन्मदिन आज के दिन को विशेष बना गया। सभी ने मिलकर इस विशेष अवसर को हर्षोल्लास से मनाया।
सुश्री सीमा शर्मा जी की नव प्रकाशित साझा संकलन ‘बेटियों’ पर भी चर्चा हुई।
मीरा जी के आतिथ्य और सहज, सौम्य व निष्छल व्यक्तित्व ने सब का मन मोह लिया। उनके आतिथ्य ने सबको अभिभूत कर दिया। उनके द्वारा बनाये गए सुरुचि पूर्ण व्यंजन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
संपूर्ण आयोजन की झलकियों को सुश्री मल्लिका जी ने बखूबी अपने कैमरे में कैद कर लिया।
प्यारी जया जगनानी का प्रबंधन सराहनीय व मन को मोह लेने वाला था। कुल मिलाकर यह आयोजन श्रावणी तीज के इंद्रधनुषी रंगों से सजा.. काव्य लहरियों से गुंजायमान रहा. अंत में सुश्री मीरा जगनानी, संस्था की कार्यवाहक अध्यक्ष मध्य अहमदाबाद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से इस कार्यक्रम की इतिश्री हुई.।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!