NATIONAL NEWS

श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर मंत्री टीटी हार की कगार पर:चुनाव जीतने से पहले ही भजनलाल मंत्रिमंडल में मिली थी जगह; गहलोत ने दी कुन्नर को जीत की बधाई

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर मंत्री टीटी हार की कगार पर:चुनाव जीतने से पहले ही भजनलाल मंत्रिमंडल में मिली थी जगह; गहलोत ने दी कुन्नर को जीत की बधाई

गंगानगर की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट के लिए चल रही मतगणना में भाजपा प्रत्याशी और नहर और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी पीछे चल रहे हैं। 16वें राउंड के बाद कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर 8563 आगे चल रहे हैं। मंत्री टीटी ने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है।

16वें राउंड तक 1 लाख 77 हजार 405 वोट की काउंटिंग हो चुकी है। यहां कुल 1 लाख 95 हजार 988 वोट पड़े थे। अब 18,588 वोटों की गिनती बाकी है। आज सुबह से डॉ. भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में काउंटिंग चल रही है। इस सीट पर 5 जनवरी को मतदान हुआ था।

चुनाव जीतने से पहले ही भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को भजनलाल सरकार में मंत्री बनाने से ये सीट चर्चा में बनी हुई है। परिणाम से तय होगा कि टीटी मंत्री पद पर बरकरार रहेंगे या नहीं। इस चुनाव परिणाम पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हैं। 18 राउंड में मतगणना पूरी होगी।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर रुपिंदर सिंह कुन्नर को जीत की बधाई दी। हालांकि अभी तक जीत की घोषणा होना बाकी है।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर रुपिंदर सिंह कुन्नर को जीत की बधाई दी। हालांकि अभी तक जीत की घोषणा होना बाकी है।

विधायक बनने से पहले मंत्री बनाए गए थे टीटी
टीटी को विधायक बनने से पहले भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था और चार अहम विभाग भी दिए गए हैं। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई थी। भाजपा के सत्ता में आने के बाद भजनलाल सरकार की यह पहली बड़ी परीक्षा है। भाजपा और कांग्रेस की इस चुनाव में प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट किया।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट किया।

डॉ.भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के बाहर मौजूद प्रत्याशियों के समर्थक।

डॉ.भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के बाहर मौजूद प्रत्याशियों के समर्थक।

कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के बाद स्थगित हुआ था चुनाव
कांग्रेस कैंडिडेट गुरमीतसिंह कुन्नर के निधन के बाद श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को चुनाव नहीं हुआ था। कांग्रेस ने यहां कुन्नर के बेटे को चुनाव में उतारा था। राजस्थान में 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था और 3 दिसंबर को परिणाम जारी हुआ था। भाजपा को 115 ,कांग्रेस 69 सीट, बाप को 3, बीएसपी को 2, आरएलडी को 1, आरएलपी को 1 और 8 सीटों पर निर्दलीय जीते थे।

श्रीगंगानगर डॉ.भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज। यहीं पर काउंटिंग चल रही है।

श्रीगंगानगर डॉ.भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज। यहीं पर काउंटिंग चल रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!