बीकानेर 05/09/2023 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इसी कड़ी में आयोजन संबंधी पोस्टर का विमोचन मंगलवार को 05/09/2023 को महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र के प्रतिनिधियों ने किया।
महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र के प्रतिनिधियों ने बताया कि दिव्यांग सेवा संस्थान गंगाशहर बीकानेर द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मूक बधिर बालक बालिकाए कृष्ण भगवान के गीतों पर नृत्य करेंगे। मूक बच्चों के मन के भाव को नृत्य के द्वारा प्रस्तुत करने वाले हैं भाव अभिभूत करने वाले इस प्रोग्राम में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सहयोगी यों को आह्वान करने हेतु यह प्रोग्राम रखा गया है।
खास बात यह होगी कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति के भोजन की व्यवस्था की जाएगी। महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र अध्यक्ष श्रुति बोथरा,सचिव वीरा मनीषा डागा एवं सदस्य वीरा सरिता जी बोथरा और वीरा बिंदु छाजेड़, सुभाष यादव, रोहिताश कुमार काटिया उपस्थित रहे।
संस्थान संचालक जेठा राम ने बताया कि 6 सितंबर 2023 को शाम 6 बजे भजन कीर्तन, मूक बधिर बालक बालिकाए द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। दिव्यांग सेवा संस्थान के बच्चो को मुख्यधारा में लाने में नियमित सहयोग करने वाले व्यक्तित्व को संस्थान वाले बालक बालिकाओं के द्वारा स्वागत अभिनंद किया जाएगा।
Add Comment