NATIONAL NEWS

श्रीडूंगरगढ़ :राजकीय सदु देवी पारख कन्या महाविद्यालय में नवीन सत्र 2024-25 का शुभारंभ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

श्रीडूंगरगढ़। राजकीय सदु देवी पारख कन्या महाविद्यालय में नव निर्मित भवन के नवीन सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। प्राचार्य डॉ. नन्दिता सिंघवी ने विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने स्वयं की ओर से
सरस्वती की प्रतिमा और वृक्षों की महत्ता से संबंधित एक तस्वीर कॉलेज को भेंट की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के एजीएम विशाल कुमार जैन ने महाविद्यालय को वाटर कूलर देने की घोषणा की। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने छात्राओं को गुरुजनों का सम्मान करने और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशिष्ठ अतिथि एवम मुख्य वक्ता भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और वृक्षारोपण के महत्व एवम जीव जंतु कल्याण बोर्ड के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए समस्त जीवों के प्रति सहाअनुभूति रखने की बात कही व एक पेड़ मां के नाम लगाने की बात कही ।
डॉ. राजपाल सिंह ने खेलकूद से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की बात कही। कार्यक्रम के अध्यक्ष, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा राजस्थान डॉ. पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने भारतीय संस्कृति की परंपराओं पर चर्चा की और वृक्षारोपण के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निर्मल डागा ने महाविद्यालय में पानी की समस्या के समाधान हेतु नलकूप की घोषणा की। इस अवसर पर प्राचार्य नन्दिता सिंघवी के सेवा निवृत्ति समारोह का भी आयोजन
किया गया जिसमें उनके योगदान की सराहना की गई और सम्मानस्वरूप शाल, श्रीफल, और माला भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्राओं कांता,कविता,कोमल और बसंती ने किया जिसमें डॉ. आनंद नारायण पुरोहित ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में 200 छात्राए और महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में सहायक लेखा अधिकारी जीतेंद्र सिंह भाटी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान महाविद्यालय में वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!