NATIONAL NEWS

श्रीभक्तमाल कथा आयोजन शुक्रवार से, चार घंटे हजारों श्रद्धालु करेंगे कथा श्रवण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। भक्तमाल कथा आयोजन समिति की ओर से श्रीरामानंदीय वैष्णव परम्परान्तर्गत श्रीमदजगद्गुरु मलूक पीठाधीश्वर पूज्य श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज के श्रीमुख से श्रीजडख़ोर गौधाम के सेवार्थ श्रीभक्तमाल की कथा का आयोजन कल शुक्रवार 15 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। आयोजन समिति के गजानंद रामावत व घनश्याम रामावत ने बताया कि सप्तदिवसीय कथा का आयोजन 15 से 21 मार्च तक दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक भीनासर स्थित श्रीमुरलीमोहर मैदान में किया जाएगा। आयोजन समिति के मयंक भारद्वाज ने बताया कि श्रीराजेंद्रदास महाराज के श्रीमुख से उत्कृष्ट ग्रन्थ श्रीभक्तमाल की कथा के प्रवचन से, स्वामीजी महाराज के चातुर्मास (चौमासे) के प्रवचनों की सुखद स्मृतियों का पुन:स्मरण होगा। श्रद्धालुओं के सुविधार्थ बीकानेर शहर के प्रमुख मार्गों तथा आसपास के गांवों से कथा पांडाल तक पहुंचने हेतु निशुल्क बसों की सुविधा भी रहेगी। कथा स्थल पर पांच हजार के करीब धर्मप्रेमियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। गुरुवार को कथा से पूर्व सुंदरकांड के पाठ किए गए तथा आयोजन की तैयारियों के संबंध में कथा स्थल पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में नरसिंहदास मीमाणी, भंवरलाल साध, इंद्रमोहन रामावत, संदीप भाटी, महादेव रामावत, ओमप्रकाश स्वामी, चंद्रकांत दीपावत, गणपत उपाध्याय, श्रवण सोनी, अमोलक, झूमरमल, रामसुख आदि उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!