श्रीसिद्धा महिला समूह (सेवा भारती)जयपुर, निरंतर किशोरियों के लिए कार्य कर रहा है।गर्मियों की छुट्टियों के बाद विद्यालय खुलने के साथ ही डा.राकेश कालरा एवं डा.दिव्या वालिया वअन्य सदस्याओं ने
दिव्य ज्योति विद्यालय में दृष्टि बाधित बच्चों के साथ दो घंटो की कार्यशाला की ।प्रार्थना, sound activity, सामूहिक गीत, छू कर चीजों की पहचान आदि विभिन्न कार्यक्रम करवाए गए। सुदेश, दिशा, मुस्कान और डॉ. कुमुद ने यहां बच्चों को कुछ खेल खिलाया। विद्यालय की35 छात्राओ को विद्यालय की यूनीफॉर्म दी एवं बिस्कुट, चॉकलेट, चिप्स आदि वितरित किए ।विद्यालय की स्थापना और निर्माण के बारे में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने अपने अनुभवों को साझा किया। जिससे सभी को प्रेरणा मिली।
26अगस्त को कारगिल विजय दिवस भारत विकास परिषद के साथ मिलकर सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे400छात्राओं की उपस्थिति में मनाया।पूर्व कर्नल श्री लक्ष्मी नारायण, श्री पी.एस.महात्मा, सी आई एस एफ कमांडेंट श्री इंदुराज जी को सम्मानित किया गया। बालिकाओं को सेना मे भविष्य बनाने के लिए जानकारी दी गई। महाजन जी ने अतिथियों का स्वागत किया, डा.राकेश कालरा ने सैनिकों पर सुन्दर कविता सुनाकर माहौल में जोश भर दिया ।डा.दिव्या ने बताया कि 3 सितंबर 2023 को श्रीसिद्धा समूह द्वार कच्ची बस्ती में जाकर किशोरियों को स्वास्थ्य और सुरक्षा की जानकारी दी डा.कालरा ने दी। इसके साथ ही उन्हें प्रयोजित किये गये सैनिटरी पैड भी वितरित किये गये।6सितम्बर को किशोरी विकास केन्द्र की बच्चियों के साथ मिलकर कृष्ण जन्म अष्टमी व शिक्षक दिवस का समारोह पर सुन्दर कार्यक्रम करवाया गया।बच्चे कृष्ण-राधा बन कर आए साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दिव्या ने मधुर गीत गाया ,मुस्कान व दिशा ने पूरे कार्यक्रम को संचालित किया।प्रिया,सोनू,अनुज ,विमला एव विशेष अतिथि के रूप में C.M महाजन जी उपस्थित रहे।डा.राकेश कालरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
Add Comment