बीकानेर, 30 अगस्त। जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक श्री दिनेश सक्सेना के निधन पर जनसंपर्क कार्यालय में शुक्रवार को दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गई।
इस दौरान सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा, सहायक लेखाधिकारी सुखदेव रंगा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी, फिरोज खान, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक परम नाथ सिद्ध, प्रियांशु आचार्य, सुशील चौधरी, शराफत हुसैन, शेरू कच्छावा आदि मौजूद रहे।
सभी ने श्री दिनेश सक्सेना के व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन किया और कहा कि श्री सक्सेना ने जनसंपर्क विधा को नई पहचान दिलाई। उनका निधन सभी के लिए अपूरणीय क्षति
उल्लेखनीय है कि श्री सक्सेना का 21 अगस्त को निधन हो गया था। वे बीकानेर सहित अन्य जिलों में जनसंपर्क विभाग के विभिन्न पदों पर रहे। उनके निधन पर जनसंपर्क अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने भी शोक जताया।
Add Comment