बीकानेर। देश की आस्था और भक्ति भाव के प्रतीक भगवान श्री राम के आयोध्या में बने भव्य मंदिर में कल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे भारत वर्ष में दीपावली स्वरूप मनाया जा रहा है। इस हेतु सभी देशवासियों के उत्साह चरम पर है।
छोटी काशी स्वरूप विख्यात बीकानेर भी इस समय भक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है। उसी भक्ति भाव को साकार करते हुए जय दुर्गा मण्डल, मुक्ता प्रसाद नगर व्यापार मंडल, जय शंकर सेवा समिति सहित क्षेत्र के प्रबुद्धजन के सह्ययोग से धार्मिक अनुष्ठान, भक्ति संध्या एवं शोभायात्रा कार्यक्रम मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र में भी मनाया जाएगा।
सेक्टर 3 स्थित माता जी मंदिर में भजन कीर्तन एवं अनुष्ठान के पश्चात पूरे क्षेत्र में भगवान श्री राम, माता सीता सहित हनुमान जी, लक्ष्मण जी आदि की झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा निकाली जाएगी
शाम को सेक्टर 3 मुख्य बाजार में सुंदर कांड एवम भक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सभी भक्तजन हेतु प्रसाद वितरण भी निरन्तर किया जाएगा।
पूरे क्षेत्र के चौराहे, मंदिर एवम मुख्य बाजार की विशेष सजावट की गई है। आयोजन समिति की टीम के साथी घर घर जा कर सभी से अपने घर एवं प्रतिष्ठान पर 5-5 दीपक प्रज्वलित कर इस विशेष दिवस को दीपावली स्वरूप मनाने का आग्रह कर रहे है।
सम्पूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों एवम आमंत्रण में क्षेत्रवासियों के मिल रहे आपार सहयोग से कार्यक्रम आयोजकों का उत्साह चरम पर है।
Add Comment