लूणकरणसर। स्थानीय तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों के नेतृत्व में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा संघ समाज व देश के लिए युवा शक्ति तत्पर रहे।
राष्ट्रीय सह मंत्री अनंत बागरेचा ने आपसी सौहार्द सद्भाव बनाए रखने के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें ।
तीन नए आयाम संकल्प से पूर्ण करे
पूर्व की भांति लगाए जा रहे ब्लड कैंप को इस बार कॉलेज फैक्ट्री इतर जगह पर लगे जिससे लोगों में रक्त दान के प्रति जागरूकता आए । मीडिया प्रभारी श्रेयांस बैद , तेरापंथि सभा के अध्यक्ष विमल दुगड़, युवक परिषद के कपिल नवलखा ,विजेंद्र बैद,चंदन सेठिया, अमित बोथरा,दिनेश गोलछा, रोहित बिरमेचा, विकास इत्यादि उपस्थित थे।
Add Comment