बीकानेर ।महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत राधिका पुरम आगरा में ब्यूटी थैरेपिस्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में शामिल हुई महिला साथियों को ब्यूटी एक्सपर्ट मेघना जी ने शारीरिक स्वच्छता सुरक्षा और हेयर से संबंधित जानकारी दी केंद्र निर्देशिका डॉक्टर रेशमा वर्मा ने संत रविदास जी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि संत रविदास बहुत बड़े दार्शनिक समाज सेवक और समाज उत्थान के लिए कार्य करने वाले एक संत थे रविदास जी ने साधु संतों के बीच में रहकर ही ज्ञान प्राप्त किया और निर्गुण संप्रदाय के संत बने और उनकी काव्य रचना में राजस्थानी अवधी भाषा का बहुत सरल तरीके से व्यावहारिक रचना हुई इसी के साथ प्रशिक्षण शुभारंभ रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम में ऋषिका पायल मोहनी सोनम काजल असूल नंदिनी मुस्कान आशा मेघा आदि महिलाएं शामिल हुई
Add Comment