GENERAL NEWS

संयुक्त निदेशक (कृषि) का नोखा दौराविकसित कृषि संकल्प अभियान में लिया भाग, कार्यालय सहायक निदेशक (कृषि) विस्तार का किया औचक निरीक्षण…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

संयुक्त निदेशक (कृषि) का नोखा दौरा
विकसित कृषि संकल्प अभियान में लिया भाग, कार्यालय सहायक निदेशक (कृषि) विस्तार का किया औचक निरीक्षण
कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जानी कृषि आदान बीज एवं उर्वरक की अद्यतन स्थिति
बीकानेर, 2 जून। जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि विभाग द्वारा चार टीमों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 7314 किसान, कृषि वैज्ञानिकों व कृषि अधिकारियों से संवाद कर चुके हैं। अभियान के पांचवें दिन सोमवार को संयुक्त निदेशक (कृषि) श्री कैलाश चौधरी ने रोड़ा (नोखा) में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान में भाग लिया। सहायक निदेशक (उद्यान) श्री मुकेश गहलोत ने किसानों को नवीनतम कृषि एवं उद्यानिकी तकनीकी की जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ केशव मेहरा व डॉ बीडीएस नाथावत, सहायक निदेशक (कृषि) राजूराम डोगीवाल ने चरकडा़, रोड़ा एवं हिंयादेसर में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान में किसानों से संवाद किया। संयुक्त निदेशक (कृषि) श्री कैलाश चौधरी ने सहायक निदेशक (कृषि) विस्तार कार्यालय नोखा का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
संयुक्त निदेशक कृषि मय सहायक निदेशक उद्यान नोखा क्षेत्र में स्थित कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान नोखा क्षेत्र में कृषि आदान बीज एवं उर्वरक की आपूर्ति व मांग के संदर्भ में विस्तृत निरीक्षण किया एवं कृषि आदान खरीदने आए किसानों से भी चर्चा की। मूंगफली फसल में डीएपी के स्थान पर एस एस पी व यूरिया के उपयोग की सलाह दी। किसानों को गुणवत्ता युक्त कृषि आदान बीज एवं उर्वरक की आपूर्ति आदान विक्रेता सुनिश्चित करें। कृषि आदान विक्रेताओं को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!