NATIONAL NEWS

संयुक्त निदेशक डॉ सुनील सिंह ने ली राष्ट्रीय कार्यक्रमों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पीबीएम अस्पताल के नेत्र विभाग का किया निरीक्षण

बीकानेर, 19 जनवरी। निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान के संयुक्त निदेशक (अंधता निवारण) डॉ सुनील सिंह द्वारा बीकानेर सहित संभाग के सभी जिलों की प्रगति समीक्षा की गई। शुक्रवार को टीबी क्लीनिक सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डॉ सिंह द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन के लक्ष्य को समय रहते योजनाबद्ध तरीके से हासिल करने और आमजन को गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बहरापन नियंत्रण कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय वृद्ध जन स्वास्थ्य कार्यक्रम में सभी जिलों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी द्वारा संभाग के सभी जिलों की प्रगति प्रस्तुत की गई। उन्होंने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्राथमिकता के साथ संचालन के निर्देश दिए। उपनिदेशक डॉ राहुल देव हर्ष द्वारा जिलेवार राष्ट्रीय कार्यक्रमो में हो रही विशेष उपलब्धियों से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़, जिला एनसीडी कार्यक्रम समन्वयक इंद्रजीत सिंह ढाका, लेखा प्रबंधक पुनीत रंगा, अभय आचार्य, महेश रंगा, गिरधर गोपाल किराडू सहित संभाग के विभिन्न जिलों के सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ व कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे।

बीकानेर में नेत्र प्रत्यारोपण बढाने की कवायद
डॉ सुनील सिंह ने पीबीएम अस्पताल के नेत्र विभाग का निरीक्षण किया। अस्पताल में हो रहे मोतियाबिंद ऑपरेशन, उपलब्ध संसाधनों तथा आ रही चुनौतियों के विषय में विभागाध्यक्ष डॉ अंजु कोचर से चर्चा की। यहां बैठक आयोजित कर नेत्र चिकित्सालय की सेवाओं को और आगे बढ़ने पर मंथन किया गया। डॉ सिंह ने पटेल आई बैंक को सुदृढ़ करने के लिए नेत्रदान को बढ़ावा देने और आम जनता तक इस विषय को पहुंचाने की अपील की। उन्होंने केंद्र पर कैटरोप्लास्टी यानी कि नेत्र प्रत्यारोपण को बढ़ावा देने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक मशीन व उपकरण उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में उपनिदेशक डॉ राहुल देव हर्ष, वरिष्ठ आचार्य डॉ नवाब अली खान, डॉ कल्पना जैन व काउंसलर विजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!