जयपुर। राजस्थान में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में कुछ दिनों तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी। बुधवार को 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसी बीच मौसम विभाग का ताजा अपडेट आया है। इसमें 8 बजकर 10 मिनट तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ देर में झालावाड़, बारां, कोटा, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, दौसा और अजमेर में अचानक तेज हवा के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।
वहीं राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, धौलपर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अगले 24 घंटों के भीतर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होगा, जिसके चलते 26 से 28 जुलाई के बीच राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज हो सकती।
बीकानेर, जोधपुर व उदयपुर संभाग पर दिखेगा असर
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि 27 जुलाई तक राजस्थान के अधिकतर भागों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। उसके बाद भी बारिश का दौर चलेगा, लेकिन भरतपुर संभाग पर ही असर दिखाई दे सकता है। बाकी संभागों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि बीकानेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग में बारिश की गतिविधियों में ज्यादा कमी दिखाई देगी।
40 डिग्री को पार कर सकता है तापमान
राजस्थान में हो रही झमाझम बारिश के बीच अधिकतम तापमान 37 डिग्री पर आ गया है और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम चल रहा है। उधर, 27 जुलाई के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आते ही उमस और गर्मी सताएगी और दिन का तापमान 40 को पार कर सकता है। माना जा रहा है कि मारवाड़ में बारिश का दौर थमेगा और यहां तापमान असर दिखाएगा।
यहां किसी भी समय जमकर बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान में बुधवार रात 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर शहर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि चूरू, नागौर, चित्तौड़गढ़, बारां, झुंझुनूं, करौली, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जैसलमेर, अलवर, भीलवाड़ा, सीकर, सवाईमाधोपुर, टोंक, पाली, अजमेर, राजसमंद, दौसा, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
Add Comment