सचिन पायलट की उड़ान पर ब्रेक?, अशोक गहलोत बोले-अगले महीने बजट पेश करूंगा; जानें सबकुछ
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सियासी खींचतान के बीच बड़ा बयान दिया है। सीएम गहलोत ने कहा कि वह अगले महीने बजट पेश करेंगे। बजट किसानों और युवाओं पर केंद्रीत रहेगा। बयान अहम माना जा रहा है।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सियासी खींचतान के बीच बड़ा बयान दिया है। सीएम गहलोत ने कहा कि वह अगले महीने बजट पेश करेंगे। बजट किसानों और युवाओं पर केंद्रीत रहेगा। युवाओं को ध्यान में रखकर ही बजट बनाया जा रहा है। सीएम गहलोत ने आज अलवर जिले के मालाखेड़ा में राहुल गांधी की मौजूदगी में जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही। सीएम गहलोत के बयान के राजनीति विश्लेषक सियासी अर्थ निकाल रहे हैं। विश्लेषकों का मानना है कि गहलोत के संकेत से नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे सचिन पायलट कैंप के झटका लगा है। बता दें, पायलट कैंप के नेता भारत जोड़ो यात्रा से पहले राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे थे। लेकिन यात्रा के राजस्थान में एंट्री के बाद पायलट कैंप के नेताओं के तेवर ढीले हो गए है। माना जा रहा है सीएम गहलोत पद पर बने रहेंगे। केसी वेणुगोपाल के समझौत का असर दिखाई दे रहा है। केसी वेणुगोपाल ने यात्रा की एंट्री पहले पायलट-गहलोत में सुलह कराई थी।
500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में 1 अप्रैल से बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में 12 सिलेंडर दिए जाएंगे। सीएम गहलोत ने अलवर जिले के मालाखेड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। सीएम गहलोत ने बजट पेश करने से पूर्व बीपीएल परिवारों को बड़ी राहत प्रदान की है। सीएम गहलोत ने कहा कि देश में महंगाई की मार से आमजन त्रस्त है। पीएम मोदी ने उज्जवला योजना के नाम पर नाटक किया था। गैस सिलेंडर 1036 रुपये को मिल रहा है। सीएम ने कहा कि अगले महीने बजट पेश करूंगा। मैं ज्यादा घोषणा नहीं करना चाहता। हम स्टडी करवा रहे हैं। लेकिन मैं घोषणा करता हूं कि एक अप्रैल से बीपीएल परिवारों को 12 सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे। गहलोत ने 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा कर सियासी दांव खेला है। बता दें, राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में होने वाले है।
गहलोत समर्थकों पर फैसला 23 को
सीएम अशोक गहलोत 23 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे। सीएम गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली मीटिंग में भाग लेंगे। माना जा रहा है कि मीटिंग में गहलोत समर्थकों पर निर्णय लिया जाएगा। बता दें, गहलोत समर्थक मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और दर्जा प्राप्त मंत्री धर्मेंद्र राठौ़ड़ पर अनुशासन कमेटी कोई निर्णय लेगी। इन्होंने 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। पायलट ने इन पर एक्शन लेने की मांग की थी। हाल में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मामला ठंडे बस्ते में नहीं डाला है। पार्टी की ् अनुशासन समिति के पास पैंडिंग है। पहले ये माना जा रहा था कि गहलोत समर्थक मंत्रियों को आलाकमान से माफी मिल गई है।
Add Comment