बीकानेर,7 फरवरी। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत बुधवार को करमीसर रोड़ स्थित द स्टेपिंग स्टोन सी.सै.स्कूल में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई । यातायात प्रभारी कुलदीप चारण ने विद्यार्थियों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी और सड़क नियमों में लापरवाही से होने वाली दुघर्टनाओं का आंकड़ा बताया। उन्होंने नियमों की पालना करने व जागरूकता के लिए प्रेरित किया।
ट्रेफिक सब इंस्पेक्टर अनिल चिन्दा ने हेलमेट,सीट बेल्ट, ओवरटेक, यातायात चिन्ह, लाईसेंस, घायलों को अस्पताल पहुंचाने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की विस्तृत जानकारी दी।सामाजिक कार्यकर्ता प्रणाम सोनी एवं भूरमल सोनी ने यातायात जागरूकता के श्लोगन-नशा करके वाहन न चलाएं, सावधानी हटी दुर्घटना घटी, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें,वाहन की गति धीमी रखें, ओवरटेक न करें , एम्बुलेंस को रास्ता दें से जुड़े चित्र- प्रदर्शित कर जागरुक किया। अनिल चिन्दा ने कहा कि यातायात नियमों की पालना एक माह नहीं वर्ष भर के लिए है ।उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी के जीवन की रक्षा के लिए है, युवा स्पीड और नशे से परहेज़ रखें, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। स्कूल के प्रिन्सिपल संजय आचार्य ने सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर के आयोजन पर आभार जताया। इस दौरान यातायात जागरूकता पर प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई विजेताओं को उपहार दिया गया।
Add Comment